Relative का अर्थ सब जानते हैं – रिश्तेदार। इसका एक अर्थ सापेक्ष भी है। दोनों ही अर्थों में इसे आम तौर पर रिलेटिव बोला जाता है। लेकिन यह उसका सही उच्चारण नहीं है। क्या है Relative का सही उच्चारण, यह जानने के लिए देखें साथ का विडियो या फिर आगे पढ़ें।
Relative का सही उच्चारण है – रेलटिव़ जिसे रेल्टिव़ नहीं, रेल्अटिव़ जैसा बोला जाएगा यानी ‘ल’ के ‘अ’ स्वर पर ज़ोर दिया जाएगा। कुछ-कुछ इस तरह – रेल्+अ+टिव़ (सुने साथ के विडियो में इसका उच्चारण)। इसी तरह Negative का उच्चारण भी नेगटिव़ (नेग्+अ+टिव़) होगा, न कि निगेटिव़।
- Relative में भले Re का उच्चारण ‘रे‘ हो रहा है। लेकिन Relation में Re का उच्चारण ‘रि‘ ही होगा – रिलेशन। कारण है स्ट्रेस का नियम नंबर 4a। क्या है नियम नंबर 4a, यह जानने के लिए यहाँ क्लिक या टैप करें।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें