
बचपन से हम Earth का उच्चारण सुनते आए हैं – अर्थ। इसी तरह Heard का उच्चारण सुनते आए हैं – हर्ड। ऐसे में जब हमारे सामने Heart आता है तो हममें से कई साथी समझते हैं कि इसका उच्चारण भी हर्ट ही होता होगा। लेकिन यह हर्ट नहीं, हार्ट है। अगर अंग्रेज़ों की तरह सही उच्चारण करना चाहें तो होगा – हाऽट। यानी र् साइलंट और हा के ‘आ’ की ध्वनि थोड़ी लंबी ताकि वह हिंदी का हाट न लगे।
(Visited 170 times, 1 visits today)
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें