Categories
Mispronounced English Words

CP130 : उन्होंने क्यों लिखा Business को ‘बिज़नस’?

मोहम्मद रफ़ी का गाया एक हिट गाना है — ऐ दिल, है मुश्किल जीना यहाँ। इसकी एक कड़ी है — बेघर को आवारा, यहाँ कहते हँस-हँस। खुद काटें गले सबके, कहें इसको ‘बिज़नस’। उन्हीं का गाया एक और गाना है — सर जो तेरा चकराए। इसमें भी ऐसी ही एक लाइन है — प्यार को होवे झगड़ा, या ‘बिज़नस’ का हो रगड़ा।

दोनो गानों में बहुत-सी बातें कॉमन हैं – 1. दोनों गाने रफ़ी साहब ने गाए हैं; 2. दोनों गाने जॉनी वॉकर पर फ़िल्माए गए हैं; 3. दोनों फ़िल्मों – ‘सीआइडी’ और ‘प्यासा’ – के निर्माता गुरुदत्त थे; 4. दोनों में Business को ‘बिज़नस’ गाया गया है। अनकॉमन बात यही है कि दोनों गीत दो अलग-अलग गीतकारों ने लिखे हैं। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखा है तो ‘सर जो तेरा चकराए’ साहिर लुधियानवी ने।

Business को ‘बिज़नस’ बोलने के लिए रफ़ी साहब को दोष नहीं दिया जा सकता। वे तो वही गाएँगे जो गीतकार लिखकर देगा। सवाल गीतकारों पर उठना चाहिए कि इन दोनों मशहूर गीतकारों ने Business को ‘बिज़नस’ क्यों लिखा जबकि सारा हिंदुस्तान ‘बिज़नेस’ बोलता है?

Categories
Mispronounced English Words

CP129 : Tour का सही उच्चारण है टुअर, न कि टूर

T-O-U-R (सैर-सपाटा, पर्यटन) का उच्चारण आप क्या करते हैं? टूर, टॉर या टुअर? इसका सही उच्चारण है टुअर। यदि ब्रिटिश स्टाइल में बोलें (जहाँ अंतिम r का उच्चारण नहीं होता) तो उच्चारण होगा टुअ। इसी तरह Tourist का सही उच्चारण है टुअरिस्ट, न कि टूरिस्ट।

Categories
Mispronounced English Words

CP128 : Summons सही है, Summon नहीं

प्रवर्तन निदेशालय (ED) किसी को अपने सामने हाज़िर होने के लिए जो आदेश पत्र भेजता है, उसे हिंदी में समन या सम्मन बोलते हैं। लेकिन अंग्रेज़ी में जो शब्द है, वह Summon नहीं, Summons है यानी उसमें s लगा हुआ है भले ही यह एकवचन में इस्तेमाल होता है। Summon का इस्तेमाल क्रिया (verb) के तौर पर हो सकता है लेकिन संज्ञा (noun) के तौर पर नहीं।

Summons का उच्चारण भी समंस नहीं, समंज़ होगा क्योंकि n के बाद जब s आता है तो उसका उच्चारण ‘ज़‘ होता है, ‘‘ नहीं। जैसे Guns=गंज़, न कि गंस।

  • अंग्रेज़ी के किसी शब्द के अंत में आने वाले s का क्या उच्चारण होगा, इसके नियम जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक/टैप करें।
Categories
Mispronounced English Words

CP127: Blue और Blew, सही उच्चारण ब्ल्यू नहीं, ब्लू

मुझे पता था कि Blew (Blow का पास्ट टेंस) को कई लोग ब्ल्यू कहते हैं लेकिन Blue (नीला रंग) को भी कुछ लोग ब्ल्यू कहते हैं, यह मुझे हाल में पंजाब जाने पर पता चला। सच यह है कि Blue हो या Blew, दोनों का उच्चारण ब्लू ही होगा। क्यों? क्योंकि जैसा कि मैं पहले भी कई बार बता चुका हूँ, की ध्वनि के बाद u या ew आए तो उसका उच्चारण ‘ऊ’ होता है, ‘यू’ नहीं। यहाँ दोनों ही शब्दों में L यानी ल की ध्वनि के बाद u या ew आ रहा है, इसलिए इनका उच्चारण होगा ‘ऊ’, न कि ‘यू’।

ज-श-ल-च-र की ध्वनियों को याद रखने का सूत्र है ‘जोशीले चार‘। ‘जोशीले चार’ में वे पाँचों ध्वनियाँ हैं जिनके बाद u या ew आता है तो उच्चारण ‘ऊ’ होता है। इनके अलावा कोई और ध्वनि आए तो u और ew का उच्चारण ‘यू’ होता है। कुछ उदाहरण देख लें – Jew=जू मगर New=न्यू। Jute=जूट मगर Cute=क्यूट। Rumour=रूमर मगर Humour=ह्यूमर।

  • जब इतना जान गए हैं तो बताएँ, Sew का उच्चारण क्या होगा – सू, स्यू या कुछ और?
Categories
Mispronounced English Words

CP126: Adjust में ‘ड’ का उच्चारण नहीं होता

संजीव कुमार की एक फ़िल्म है ‘स्वर्ग-नरक’ जिसमें उन्होंने ऐसे भलेमानस का रोल किया था जो किसी से कोई बड़ा नोट लेते थे तो छुट्टे न होने के बहाना करते हुए कहते थे — ‘कोई बात नहीं, मैं एडजस्ट कर लूँगा।’ उनके इस ‘एडजस्ट’ में दो गड़बड़ियाँ थीं। एक, यह उधार कभी ‘एडजस्ट’ होता नहीं था और दो, ‘एडजस्ट’ का उनका उच्चारण ग़लत था। Adjust का सही उच्चारण है अजस्ट।

अजस्ट इसलिए कि अंग्रेज़ी में जब D के बाद J या G आता है तो D यानी ‘ड’ का उच्चारण नहीं होता। dg के मामले में आप इस बात को याद रखते हैं (जैसे Judge=जज, Fridge=फ़्रिज) और लेकिन dj के मामले में याद नहीं रखते या फिर आपके इंग्लिश टीचर ने स्कूल में आपको बताया ही नहीं। लेकिन यह बात सही है। dg साथ हों तो d का उच्चारण नहीं होगा। यक़ीन न हो तो चित्र में शब्दकोश का स्क्रीनशॉट देख लें।

  • dj वाले कुछ शब्द और उनके उच्चारण देखने के लिए आगे पढ़ें।
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial