आम तौर पर लोग समझते हैं कि अंग्रेज़ी में एक जैसी स्पेलिंग वाले शब्दों में एक जैसा उच्चारण होता है। जैसे E-a-r का उच्चारण इअर होता है तो -ear से अंत होने वाले सारे शब्दों में इअर जैसा उच्चारण ही करते हैं और Wear, Bear और Pear को भी विअर, बिअर और पिअर बोल देते हैं जबकि उनका उच्चारण वेअर/वेअर, बेअर/बेअर और पेअर/पेअर होता है। (पढ़ें क्लास EC4) इसी तरह O-p-e-n का उच्चारण ओपन होता है तो Oven को भी ओवन बोलते हैं जबकि वह अवन होता है।
- इसी तरह Lemon को हम लेमन बोलते हैं तो Demon (दुष्ट या बुरी आत्मा) को भी डेमन बोलने लगते हैं। उसका सही उच्चारण है डीमन।
इसका मतलब यह नहीं कि अंग्रेज़ी एक मुश्किल भाषा है और इसके शब्दों का उच्चारण याद रखना कठिन है। इसका मतलब यह है कि हमें उच्चारणों के मामले में नियमों के साथ ही कुछ अपवाद भी याद रखने चाहिए। बस।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें