Categories
English Class

EC24 : Passed=पास्ट, जब D को बोला जाता है ‘ट’

EC23 में हमने जाना कि जब dg और dj साथ-साथ हों तो D का उच्चारण नहीं किया जाता। मसलन Adjust और Adjective का उच्चारण होगा अजस्ट और ऐजिक्टिव़, न कि एडजस्ट और एडजेक्टिव़, जैसा कि आम तौर पर इन्हें बोला जाता है। आज हम D का एक और रूप देखेंगे जब उसका उच्चारण होता है ‘ट’। ऐसा कब-कब और कहाँ-कहाँ होता है, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

विडियो क्लास : D का उच्चारण ट कब होता है?

D का उच्चारण ‘ट’ तब होता है जब हम कुछ ख़ास शब्दों को पास्ट टेंस में लिखते हैं।

पास्ट टेंस यानी भूतकाल यानी कोई काम जो हो चुका है। अंग्रेज़ी में ऐसी क्रियाओं को व्यक्त करने के लिए आम तौर पर क्रिया में -d या -ed लगाया जाता है जैसे Di.vide से Di.vi.ded या Work से Worked । इसमें अपवाद भी हैं जैसे Break का Broke, Teach का Taught लेकिन अव्वल तो ऐसे शब्द बहुत ही कम है और दूसरे, आज हम केवल उन शब्दों की बात करेंगे जिनमें पास्ट टेंस बनाने के लिए -d या -ed लगाया जाता है क्योंकि हम इस क्लास में D के उच्चारण की बात कर रहे हैं।

-ed के तीन तरह के उच्चारण होते हैं — ट , ड , और इड (या अड)। इसके बारे में बहुत ही स्पष्ट और आसान नियम हैं। लेकिन ये नियम बने हैं ध्वनि के आधार पर न कि लेटर्ज़ के आधार पर। इसीलिए मैं हिंदी के अक्षरों के आधार पर समझाने की कोशिश करूँगा। 

कहाँ होगा ट?

जिन शब्दों में आख़िरी उच्चारण क, च, प, फ़, श, स और थ़ हैं, उनमें -ed लगने पर अंतिम अक्षर आधा हो जाएगा और D का उच्चारण ट होगा। इन अक्षरों को आसानी से याद रख पाएँ, इसके लिए मैंने एक यादरक्खू वाक्य बनाया है — कैश पचास काफ़ी था । इसे तोड़कर देखें तो आपको इसमें ऊपर के सारे अक्षर मिल जाएँगे — क-श-प-च-स-क-फ़-थ। आप चाहें तो इन अक्षरों को मिलाकर कुछ नया शब्द बना सकते हैं।

D के ट  उच्चारण वाले कुछ उदाहरण पेश हैं – 

 

  • Baked बेक्ट     
  • Packed पैक्ट 
  • Parked पाऽक्ट
  • Shocked शॉक्ट 

 

  • Pushed पुश्ट 
  • Pol.ished पॉलिश्ट 
  • Fin.ished फ़िनिश्ट 
  • Washed वॉश्ट 

 

  • Topped टॉप्ट 
  • Dropped ड्रॉप्ट 
  • Jumped जंप्ट 
  • Stopped स्टॉप्ट 

 

  • Punched पंच्ट 
  • Switched स्विच्ट 
  • Hatched हैच्ट 
  • At.tached अटैच्ट 

 

  • Based बेस्ट 
  • Passed पास्ट 
  • Bal.anced बैलंस्ट 
  • Missed मिस्ट 

फ़ 

  • Stuffed स्टफ़्ट 
  • Morphed मॉऽफ़्ट 
  • Laughed लाफ़्ट 
  • Miffed मिफ़्ट 

थ़ 

  • Toothed टूथ़्ट 
  • Sheathed शीथ़्ट 
  • Earthed अऽथ़्ट

कहाँ होगा ड?

‘कैश पचास काफ़ी था’ की सात ध्वनियों और T और D को छोड़कर बाकी सारे मामलों में आप निश्चिंत होकर ड बोल सकते हैं मगर इतना ख़याल रखिए कि इन सबमें ड से पहले का अक्षर आधा हो जाता है। जैसे Grab (ग्रैब) का Grabbed (ग्रैब्ड), Move (मूव) का Moved (मूव्ड), Bag (बैग) का Bagged (बैग्ड) आदि। 

कहाँ होगा इड या अड?

यह सबसे आसान है क्योंकि इसमें दो ही लेटर्ज़ आते हैं T और D । आपको बस यही याद रखना है कि t और d से अंत होनेवाले शब्दों में -इड (या -अड) का उच्चारण होता है। जैसे Bond.ed (बॉन्डिड या बॉन्डड), Hunt.ed (हंटिड या हंटड) आदि। आम तौर पर भारत में बोंडेड या हंटेड बोला जाता है लेकिन सही उच्चारण -इड (या -अड) ही हैं। इसी तरह Want.ed का सही उच्चारण होगा वॉन्टिड न कि वॉन्टेड या वान्टेड। ऐसा क्यों होता है, यह आप स्ट्रेस वाली क्लासों में जान पाएँगे।

इसके अलावा कुछ अन्य शब्द भी हैं, जिनका व़र्ब फॉर्म में नियमों के मुताबिक ट या ड का उच्चारण होता है मगर ऐजिक्टिव़ के रूप में आते हैं तो उन्हें -इड (या -अड) बोला जाता है। जैसे Bless का उदाहरण लें। The priest blessed (ब्लेस्ट) the child.  The priest is a blessed (ब्लेसिड) soul

ऐसे ही कुछ और शब्द देखें जिनका क्रिया और विशेषण के रूप में अलग-अलग उच्चारण है।

शब्दउच्चारणअर्थ
Agedएज्ड (V)बुढ़ाया
A.gedएजिड (Adj)बूढ़ा या वृद्ध
Crookedक्रूक्ट (V)टेढ़ा करना
Crook.edक्रुकिड (Adj)मुड़ा हुआ, बेईमान
Learnedलर्न्ड (V)सीखा
Learn.edलर्निड (Adj)विद्वान
Doggedडॉग्ड (V)किसी का पीछा किया
Dog.gedडॉगिड (Adj)हठी, ज़िद्दी

इस क्लास का सबक़

कुछ शब्दों में जब पास्ट टेंस बनाने के लिए -ed या -d लगाया जाता है तो D का उच्चारण ट होता है। ये वे शब्द हैं जिनके अंत में क, श, प, च, स, फ़ और थ़ की ध्वनियाँ हैं। उदाहरण Passed=पास्ट, Pushed=पुश्ट आदि। इन ध्वनियों को आप ‘कैश पचास काफ़ी था’ से याद रख सकते हैं।

अभ्यास

अख़बार या मैगज़ीन से पास्ट टेंस वाले 50 शब्द खोजें और ऊपर बताए गए नियमों के मुताबिक़ उनका उच्चारण करें और कॉपी में लिखें। 

चलते-चलते

ऊपर हमने D का उच्चारण ट होते देखा लेकिन इसका उलटा भी होता है। यानी T का उच्चारण ड जैसा करते हैं। इसे टैप T कहते हैं।  जैसे Wat.er का उच्चारण होगा वॉडर। Bet.ter का उच्चारण होगा बेडर। आप भले ही उनकी तरह न बोलें लेकिन यह जानने के बाद आपको अमेरिकी मूवीज़ के संवादों को समझने में आसानी होगी। ऐसा वे कहाँ-कहाँ करते हैं, यह आप क्लास 40 में पढ़ सकते हैं।

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial