Des.ert और Des.sert में एक s का फ़र्क़ है लेकिन उनके अर्थ और उच्चारण में भारी अंतर है। उच्चारण में इस अंतर का कारण है शब्द में स्ट्रेस की पज़िशन। Des.ert में स्ट्रेस पहले हिस्से पर है जबकि Des.sert में स्ट्रेस दूसरे हिस्से पर है। जिस हिस्से पर स्ट्रेस होता है, वह भारी होता है।
स्ट्रेस की पज़िशन की ही वजह से Des.ert में शुरू में डे (भारी) उच्चारण हो रहा है जबकि Des.sert में डि (हलका)।
स्ट्रेस और सिल्अबल के रिश्ते और उनसे जुड़े नियमों को जानकर आप अंग्रेज़ी के 80% शब्दों के सही उच्चारण का अंदाज़ा ख़ुद लगा सकते हैं। इस विषय में और जानने के लिए इस लिंक पर टैप या क्लिक करें जहाँ स्ट्रेस के सातों नियमों की जानकारी दी गई है।
(Visited 79 times, 1 visits today)
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें