BURY का सही उच्चारण है बेरी, न कि बरी। यानी Bury में u का उच्चारण छोटा ‘ए’ हो रहा है, न कि ‘अ’।
इसी तरह Burial Ground का उच्चारण होगा बेरिअल ग्राउंड, न कि बरिअल ग्राउंड।
लेकिन Bury के उच्चारण को देखते हुए आप कहीं Cadbury (चॉकलट) का उच्चारण कैडबेरी न करने लगें। वहाँ कैडबरी ही बोला जाएगा।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें