Content (कन्टेंट) का अर्थ है संतुष्ट मगर उसके बाद –ious लगा देने से उसका अर्थ उलटा हो जाता है, विवादास्पद – यानी ऐसा मामला जिसमें कोई पक्ष संतुष्ट नहीं है।इसका कारण यह है कि Contentious (कन्टेंशस) वाला Content Contend से बना है जिसका अर्थ है विवाद या मुक़ाबला करना।
Content का एक और अर्थ है – सामग्री। मगर उसका उच्चारण है – कॉन्टेंट। यानी अलग-अलग अर्थों में Content के अलग-अलग उच्चारण हैं।
- Content (सामग्री) का उच्चारण है कॉन्टेंट।
- Content (संतुष्ट) का उच्चारण है कन्टेंट।
याद रहेगा?
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

2 replies on “CP74: Content कब कॉन्टेंट और कब कन्टेंट?”
ऐसी ही रवीश कुमार भी Content (सामग्री) का उच्चारण कॉन्टेंट न करके “कंटेंट (संतुष्टि)” करते थे। आप जनवरी 2021 के आख़िर वाला और अक्टूबर 2020 के शुरूआती व़िडियोज़ चैक कर सकते हैं। इसी प्रकार न्यूज़लॉन्ड्री की मनीषा (पूरा नाम नहीं मालूम, क्षमाप्रार्थी) भी यही ग़लत उच्चारण कर रहीं थीं।
रहीं थीं नहीं, रही थीं। जब वाक्य में दो क्रियाएँ हों तो बिंदी है, थी आदि में लगती हैं। उससे पहले वाली में नहीं।