Categories
English Class

EC35: S के बाद व़ावल तो ‘स’, दोनों तरफ़ तो ‘ज़’

S के बारे में पिछली क्लासों में हमने जाना कि S के बाद कॉन्सनंट हो (Plas.tic, Hus.band) या S से पहले कॉन्सनंट हो (Goods, Girls) तो S का उच्चारण कब ‘स’ होगा और कब ‘ज़’ होगा। आज हम यह जानेंगे कि S के बाद व़ावल हो तो उसका उच्चारण क्या होता है।

EC 33 में हमने जाना कि किसी शब्द के शुरू में S हो तो उसका उच्चारण अमूमन ‘स’ होता है। दो-एक मामलों में ‘श’ भी होता है जैसे Sugar, Sure आदि। S के बाद h हो तो हमेशा और ch हो तो कभी-कभी उसका उच्चारण ‘श’ होता है (Show, Schedule आदि)। वैसे Sch वाली स्थिति में अधिकतर उच्चारण ‘स्क’ होता है (Scheme, School आदि।

यहाँ तक तो मामला आसान है। मामला फँसता तब है जब S बीच में होता है या अंत में होता है। ऐसी दो स्थितियों के बारे में हम पिछली दो क्लासों (EC 33और EC34) में बात कर चुके हैं जब S के पहले या बाद में कॉन्सनंट है। आज हम उन अवस्थाओं की बात करेंगे जब S बीच में है और उसके बाद व़ावल है यानी S के बाद a, e, i, o, u या y है और जानेंगे कि तब उसका उच्चारण क्या होगा।

नियम बहुत आसान हैं मगर वे निर्भर करते हैं तीन बातों पर –

  • S से पहले व़ावल और बाद में भी व़ावल यानी VsV (उदाहरण : rESIst) वाली स्थिति में — S का उच्चारण अमूमन ‘ज़’ होगा।
  • S से पहले कॉन्सनंट और बाद में व़ावल यानी CsV (उदाहरण : coNSEnt) वाली स्थिति में  — S का उच्चारण अमूमन ‘स’ होगा।
  • S से पहले व़ावल और बाद में e यानी Vse वाली स्थिति, ख़ासकर जब यह e शब्द के अंत में हो (उदाहरण : rOSE, dOSE) — S का उच्चारण कहीं ‘ज़’, कहीं ‘स’ होता है।

नीचे इन तीनों के ही उदाहरण देख लेते हैं।

  1. दो व़ावल के बीच S – VSV
शब्दउच्चारणअर्थ
Jer.seyजऽज़ी/जर्ज़ीusखिलाड़ियों की शर्ट
Hes.i.tateहेज़िटेटहिचकिचाना
Am.ne.siaऐम्नीज़िआ/ऐम्नीश्ज़ाusयाद्दाश्त खोना
Res.i.denceरेज़िडंसनिवास
Je.susजीज़स/जीज़ज़ईसा
Res.ur.rectरेज़रेक्टपुनर्जीवित करना
Pres.i.dentप्रेज़िडंटअध्यक्ष, राष्ट्रपति
Re.sistरिज़िस्टप्रतिरोध करना
Pre.sideप्रिज़ाइडअध्यक्षता करना
Bos.omबुज़मस्त्रियों का वक्षस्थल

2. कॉन्सनंट और व़ावल के बीच S – CSV

शब्दउच्चारणअर्थ
Ab.surdअब्सऽड/अब्सर्डusबेतुका, हास्यास्पद
Sub.sid.yसब्सिडीसरकारी सहायता
Hand.someहैन्समआकर्षक (पुरुष)
Al.soऑल्सोसाथ ही, भी
Com.pen.sateकॉम्पनसेट/काम्पनसेटusमुआवज़ा देना
Con.sentकन्सेंटसहमति, सहमति देना
Con.su.merकन्स्यूमरउपभोक्ता
Bon.saiबॉन्साइ/बान्साइusबौना वृक्ष
Dis.pen.sa.ryडिस्पेंसरीदवाघर
Up.surgeअप्सऽज/अप्सर्जusएकाएक वृद्धि

ऊपर आपने देखा कि दो व़ावल के बीच S होता है तो उसका उच्चारण ‘ज़’ होता है  और जब एक कॉन्सनंट और एक व़ावल के बीच S आता है तो उसका उच्चारण ‘स’ होता है। इस नियम को और अधिक स्पष्ट करने के लिए मैंने कुछ शब्द चुने हैं जिनमें अंतिम हिस्सा एक जैसा है लेकिन आगे व़ावल या कॉन्सनंट आने से S का उच्चारण बदल जा रहा है।

-sent से अंत होने वाले शब्द

  • Pre.sent प्रेज़ंट
  • Ab.sent ऐब्संट
  • Con.sent कन्सेंट
  • Dis.sent डिसेंट

-sume से अंत होने वाले शब्द

  • Re.sume रिज़्यूम
  • Pre.sume प्रिज़्यूम
  • Con.sume कन्स्यूम
  • Sub.sume सबस्यूम
  • As.sume अस्यूम

-sort से अंत होने वाले शब्द

  • Re.sort रिजॉऽट/रिज़ॉर्ट
  • As.sort असॉऽट/असॉर्ट
  • Con.sort कॉन्सॉऽट/कॉन्सॉर्ट

अब अंतिम नियम जो नियम नहीं है क्योंकि वह दोनों तरह के उच्चारणों की बात करता है आपके पास इनका उच्चारण याद करने या ध्यान में रखने के अलावा कोई चारा नहीं है। कुछ शब्दों के नाउन के तौर पर अलग और व़र्ब के तौर पर अलग उच्चारण हैं। उदाहरण देखें।

3. व़ावल और E के बीच S – VSe 

शब्दउच्चारणअर्थ
Rose (noun)रोज़गुलाब
Phase (noun)फ़ेज़चरण
Wise (Adjective)वाइज़बुद्धिमान
Lose (verb)लूज़खोना, हारना
Mis.use (noun)मिसयूसदुरुपयोग
Mis.use (verb)मिसयूज़दुरुपयोग करना
Close (adjective)क्लोसनिकट
Close (verb)क्लोज़बंद करना
Goose (nonu)गूसहंस
Loose (noun)लूसखुल्ला, ढीला
Noose (noun)नूसफंदा
Dif.fuse (verb)डिफ़्यूज़फैलना, फैलाना
Chase (verb)चेसपीछा करना
Cease (verb)सीसख़त्म होना
Crease (noun)क्रीससलवट
In.crease (verb)इन्क्रीसबढ़ाना
In.crease (noun)इन्क्रीसवृद्धि
De.crease (verb)डिक्रीसघटाना
De.crease (noun)डीक्रीसकमी
Re.lease (noun & verb)रिलीसमुक्त करना, मुक्ति
Lease (noun)लीसपट्टा
Pur.chase (noun & verb)पऽचिस/परचिसusख़रीदना, ख़रीद
Con.cise (Adjective)कन्साइससंक्षिप्त
Dose (noun)डोसख़ुराक

लेकिन मामला इतना भी आसान नहीं है कि जहाँ दो व़ावल के बीच S देखा तो ‘ज़’ बोल दिया और जहाँ एक कॉन्सनंट और व़ावल के बीच S देखा तो ‘स’ बोल दिया। क्योंकि ऐसा नियम ही क्या, जिसमें अपवाद न हों। यहाँ भी हैं। नीचे कुछ अपवाद देखें जिनमें S एक कॉन्सनंट और व़ावल के बीच है लेकिन उसका उच्चारण स के बजाय ज़ हो रहा है।

शब्दउच्चारणअर्थ
Wind.sorविन्ज़इंग्लंड का एक शहर
Dam.selडैम्ज़लअविवाहित युवती
Crim.sonक्रिम्ज़नगहरा लाल
Cleanseक्लेंज़साफ करना
Scis.sorsसिज़ज़/सिज़र्ज़usकैंची

आख़िर में ऐसे कुछ शब्दों का ज़िक्र जिनमें दोनों उच्चारण चरते हैं – ‘स’ भी और ‘ज़’ भी।

‘स’ भी, ‘ज़’ भी 

शब्दउच्चारणअर्थ
Ab.sorbअब्ज़ॉऽब/अब्सॉऽब/अब्ज़ॉर्बus/अब्सॉर्बusसोखना
Trans.ac.tionट्रान्ज़ैक्शन/ट्रांसैक्शन/ट्रैंज़ैक्शन/ट्रैंसेक्शनलेनदेन
Glu.coseग्लूकोस/ग्लूकोज़एक तरह की शक्कर
Nau.seaनॉज़िआ/नॉसिआउबकाई
Spouseस्पाउस/स्पाउज़पति या पत्नी
Vaseव़ाज़/व़ेसus/व़ेज़usफूलदान
U.surpयूज़ऽप/यूसऽप//यूज़र्पus/यूसर्पus(सत्ता) हड़पना

इस क्लास का सबक़

. कॉन्सनंट और व़ावल के बीच S हो (CSV) तो उसका उच्चारण होगा ‘स’। . दो व़ावल के बीच S हो (VSV) तो उसका उच्चारण होगा ‘ज़’। . जब शब्द के अंत में -SE हो तो ऐसे शब्दों में दोनों तरह के उच्चारण देखे जा सकते हैं।

अभ्यास

किसी अख़बार या मैगज़ीन से ऐसे 50 शब्द खोजें जिनमें S बीच में हो और उनके उच्चारणों का अंदाज़ा लगाएँ। फिर डिक्श्नरी से मिलाएँ।

चलते चलते

शैंपू (Sham.poo) तो आप इस्तेमाल करते ही होंगे। यह हिंदी के चाँपना शब्द से आया है। इससे बना चाँपो  और उससे बना शैंपू।

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial