Mishap शब्द Mis और Hap से मिलकर बना है। Mis का मतलब है बुरा और Hap का अर्थ है भाग्य। इसलिए इसका उच्चारण करते समय मिसहैप बोला जाएगा, न कि मिशेप या मिशैप।
- लेकिन Shepherd जो Shep (भेड़) और Herd (herdsman=चरवाहा) से मिलकर बना है, उसे शेपहर्ड नहीं बोला जाएगा। उसका सही उच्चारण है – शेपर्ड या शेपड। यहाँ H साइलंट है। H और किन-किन शब्दों में साइलंट है, इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें EC27: जब भूत की तरह ग़ायब हो जाता है फ
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें