North (नॉर्थ) से बनता है Northern मगर उसका उच्चारण नॉर्थर्न नहीं, नॉर्दर्न हो जाता है – यानी North (नॉर्थ) का ‘थ’ Northern (नॉर्दर्न) में ‘द‘ में बदल जाता है। इसी तरह South से जब Southern बनता है तो इसमें भी th का उच्चारण ‘थ’ से ‘द’ हो जाता है लेकिन इसके अलावा आरंभ में एक और बदलाव होता है – Sou का उच्चारण ‘साउ’ के बजाय ‘स‘ हो जाता है। पूरे शब्द का उच्चारण होगा सदर्न, न कि साउथर्न या साउदर्न।
ब्रिटिश शैली में बोलेंगे तो R का उच्चारण इनमें से किसी भी शब्द में नहीं होगा। तब North और Northern का उच्चारण होगा नॉथ और नॉदन और Southern का उच्चारण होगा सदन।
- किसी शब्द में R का उच्चारण नहीं होने से उसके पहले का स्वर थोड़ा लंबा हो जाता है। इस कारण North का उच्चारण नॉऽथ, Northern का उच्चारण नॉऽदन और Southern का उच्चारण सऽदन जैसा होगा।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

3 replies on “CP118: Southern का उच्चारण साउदर्न नहीं होता”
मुझे लगता है कि संदीप चौधरी ने भी एक बार इस “Southern” शब्द का प्रनंनसिएशन अथवा उच्चारण “सदर्न” न करके “साउदर्न”-जैसा (ध्यान रहें मैंने सिर्फ़ “जैसा” लिखा है) किया था
हो सकता है। कई लोग जिन्हें स्कूल में अंग्रेज़ी उच्चारण की ये बारीकियाँ नहीं सिखाई गई हैं, वे ऐसा करते हैं।
भैया, क्या संदीप चौधरी ने “Southern” या “सदर्न” शब्द का ग़लत उच्चारण किया था (मुझे तो ऐसा ही लगा 2023 में)?