प्रवर्तन निदेशालय (ED) किसी को अपने सामने हाज़िर होने के लिए जो आदेश पत्र भेजता है, उसे हिंदी में समन या सम्मन बोलते हैं। लेकिन अंग्रेज़ी में जो शब्द है, वह Summon नहीं, Summons है यानी उसमें s लगा हुआ है भले ही यह एकवचन में इस्तेमाल होता है। Summon का इस्तेमाल क्रिया (verb) के तौर पर हो सकता है लेकिन संज्ञा (noun) के तौर पर नहीं।
Summons का उच्चारण भी समंस नहीं, समंज़ होगा क्योंकि n के बाद जब s आता है तो उसका उच्चारण ‘ज़‘ होता है, ‘स‘ नहीं। जैसे Guns=गंज़, न कि गंस।
- अंग्रेज़ी के किसी शब्द के अंत में आने वाले s का क्या उच्चारण होगा, इसके नियम जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक/टैप करें।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें