अंग्रेज़ी में Cer.tain का मतलब होता है तय, निश्चित। इसके अंत में जब ty लगा देते हैं तो बनता है Cer.tain.ty और अर्थ हो जाता है निश्चितता। इन दोनों से पहले Un लगा देते हैं तो हो जाता है Un.cer.tain (अनिश्चित) और Un.cer.tain.ty (अनिश्चितता)। अधिकतर लोग इन शब्दों का मतलब तो समझते हैं लेकिन उनका उच्चारण ग़लत करते हैं। इन शब्दों में आए tain का उच्चारण टेन नहीं, टन है। क्यों, यह जानने के लिए आगे पढे़ं।
अधिकतर लोग Certain को सर्टेन और Uncertain को अनसर्टेन बोलते हैं। सही उच्चारण है सर्टन और अन.सर्टन। ब्रिटिश शैली में होगा सटन और अन.सटन। स्ट्रेस पहले सिल्अबल (Cer) पर है और इसीलिए अगले सिल्अबल (tain) का उच्चारण हलका होगा। यही कारण है कि tain का उच्चारण यहाँ ‘टेन’ के बजाय ‘टन‘ होता है।
इससे भी बड़ी ग़लती लोग तब करते हैं जब वे ty से पहले ‘इ‘ की मात्रा लगा देते हैं (यानी निटी) जबकि ty से पहले i है ही नहीं। इसलिए Cer.tain.ty और Un.cer.tain.ty का ब्रिटिश उच्चारण होगा सटन.टी और अन.सटन.टी। भारतीय चूँकि शब्दों के बीच आने वाले ‘र’ का उच्चारण करते हैं, इसलिए भारतीय उच्चारण होगा सर्टन.टी और अन.सर्टन.टी।
- ऊपर मैंने शब्दों के बीच डॉट इसलिए लगाया है ताकि आप शब्दों को सिल्अबल में बाँटकर उनका उच्चारण कर सकें।