Categories
Mispronounced English Words

CP87: ये तीनों न तो विलेन हैं, न ही विलियन

Villain को कई लोग विलेन कहते हैं। इसमें उनका दोष नहीं क्योंकि Chain में ai का उच्चारण ‘ए’ ही है, Train में भी ai का उच्चारण ‘ए’ है। इसी तरह कुछ लोग जो Villain की स्पेलिंग नहीं जानते, वे उसमें मौजूद ai को ia समझकर उसे विलयन बोलते हैं। दोनों ग़लत हैं। Villain का सही उच्चारण है विलन। क्यों, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Villain में ai का उच्चारण ‘ए’ नहीं होता। इसलिए नहीं होता कि अंग्रेज़ी में स्वरों या स्वर-समूहों (Vowel/s) का उच्चारण इस बात पर निर्भर करता है कि वह स्वर या स्वर समूह स्ट्रेस वाले हिस्से में है या बिना स्ट्रेस वाले हिस्से में।

  • मसलन A अगर स्ट्रेस वाले हिस्से में हो तो उसका उच्चारण ‘‘ (After=आफ़्ट/आफ़्टरus), ‘‘ (Talk=टॉक), ‘‘ (Table=टेबल) या ‘‘ (Black=ब्लैक) होता है लेकिन जब वह बिना स्ट्रेस वाले हिस्से में होता है तो उसका उच्चारण ‘अॅ‘ (Attack=अॅटैक) और कभी-कभी ‘‘ (Package=पैकिज) भी होता है।
  • इसी तरह ai का उच्चारण ‘ए’ (Maid=मेड) भी होता है और ‘एअ’ (Hair=हेअ/हेयरus) भी लेकिन तभी जब वह शब्द के स्ट्रेस वाले हिस्से में हो। जब वह बिना स्ट्रेस वाले हिस्से में होता है तो उसका उच्चारण अधिकतर मामलों में ‘अॅ‘ और कभी-कभी ‘‘ होता है।

Villain में ai शब्द के unstressed हिस्से में है इसलिए उसका उच्चारण ‘अॅ‘ हो रहा है। यही बात Fountain=फ़ाउंटन, Curtain=कऽटनuk/कर्टनus, Certain=सऽटनuk/सर्टनus आदि में भी है। इन सबमें ai का उच्चारण ‘अॅ‘ हो रहा है। Captain और Mountain में ai का उच्चारण ‘‘ भी होता है – कैप्टन/कैप्टिन और माउंटन/माउंटिन।

परंतु Obtain, Regain, Curtail में ai का उच्चारण ‘‘ ही होता है – अब्टेन, रिगेन/रीगेन, कर्टेल आदि। कारण, इन शब्दों में यह स्ट्रेस वाले हिस्से में है।

अब आप पूछेंगे लाख टके का सवाल कि जनाब, यह तो पता चल गया कि ai जब किसी शब्द के स्ट्रेस वाले हिस्से में होगा तो उसका उच्चारण ‘‘ होगा और बिना स्ट्रेस वाले हिस्से में तो उसका उच्चारण ‘अॅ‘ या ‘‘ होगा। मगर यह कैसे पता चले कि शब्द में स्ट्रेस किस हिस्से में है।

इसका जवाब आसान है। अंग्रेज़ी में स्ट्रेस पहचानने के सात नियम हैं। यदि आपको वे सातों नियम याद हों तो आप पता कर सकते हैं किसी शब्द में स्ट्रेस किस हिस्से में होगा।

Villain के मामले में नियम नंबर 2 का कर रहा है जो दो सिल्अबल (स्वर या स्वर समूह) वाले शब्दों में काम आता है। ऐसे शब्दों के बारे में नियम है –

  • अगर शब्द नाउन या ऐजिक्टिव़ हो तो स्ट्रेस पहले सिल्‌अबल पर।
  • अगर शब्द व़र्ब हो तो स्ट्रेस दूसरे सिल्अबल पर।

अब आप फिर से ऊपर की लिस्ट पर नज़र दौड़ाएँ। Vil.lain, Foun.tain, Cur.tain, Cer.tain आदि नाउन हैं या फिर ऐजिक्टिव़ और नियम के अनुसार उनमें स्ट्रेस पहले सिल्अबल पर पड़ना चाहिए। मगर पहले सिल्अबल में ai है ही नहीं। वह तो अगले सिल्अबल यानी unstressed हिस्से में है सो यहाँ उसका उच्चारण ‘अॅ‘ हो रहा है।

अब दूसरी लिस्ट पर नज़र दौड़ाएँ। Ob.tain, Re.gain, Cur.tail वर्ब हैं, इसलिए नियम के अनुसार इनमें दूसरे सिल्अबल पर स्ट्रेस होगा। इन शब्दों में ai दूसरे सिल्अबल (हिस्से) में ही है। इसलिए उसका उच्चारण होगा ‘‘। वही हो भी रहा है।

AI के मामले में जो ‘ए’ का उच्चारण होता है, वह E (Pen=पेन) और EA (Health=हेल्थ) के मामले में होने वाले ‘ए’ के उच्चारण से अलग है। इसके बारे में क्लास EC16 में विस्तार से चर्चा की गई है। रुचि हो तो पढ़ें।

https://aalimsirkiclass.com/aalim-sir-ki-english-class-difference-between-sounds-of-short-%C9%9B-and-long-e-e%C9%AA/
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial