Categories
Mispronounced English Words

CP42: कोई ‘हैनसम’ खाए ‘सैनविच’ तो D भाग जाए

आप सोच रहे होंगे कि ‘हैंडसम’ को मैंने हैनसम क्यों लिखा है और ‘सैंडविच’ को सैनविच किसलिए। इन दोनों शब्दों का ‘ड’ आख़िर क्यों और कहाँ भाग गया? भागा इसलिए कि Handsome और Sandwich के उच्चारण में D साइलंट है। यानी इसका सही उच्चारण है हैनसम, न कि हैंडसम। इसी तरह ऐक्ट्रिस/सिंगर Lindsay Lohan के नाम का उच्चारण है – लिंज़ी लोहैन, न कि लिंडसे लोहैन। Windsor का उच्चारण भी विंज़र है, न कि विंडसर।

  • आख़िर ऐसा क्यों है कि अंग्रेज़ी में D के बाद S आता है तो वह साइलंट हो जाता है? यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

अंग्रेज़ी में D के बाद S आता है तो वह साइलंट हो जाता है? मेरी समझ से इसका कारण यह है कि जब हम D की ‘ड’ ध्वनि बोलते हैं (अंग्रेज़ी की ‘ड’ ध्वनि हिंदी की ‘ड’ ध्वनि से थोड़ी-सी अलग है) तो हमारी जीभ हमारे तालु को छूती है (ड बोलकर देखें, समझ जाएँगे)। लेकिन जब हम ‘स’ बोलते हैं तो जीभ ऊपरी दाँत के भीतरी हिस्से को टच करती है (स बोलकर देखें, समझ जाएँगे)।

आपने बोलकर देखा होगा तो जान गए होंगे कि जीभ ‘ड’ और ‘स’ बोलने के लिए जिन इलाक़ों को छूती है, वे एक-दूसरे से बहुत दूर हैं। इसलिए जब भी ऐसा कोई शब्द बोलना हो जिसमें ‘ड्’ बोलने के तुरंत बाद ‘स’ की ध्वनि बोलनी हो तो जीभ को इस भागमभाग से कष्ट होता है और वह तालु (जहाँ से ‘ड’ की ध्वनि निकलती है) को छुए बिना ही ‘स’ बोलने के लिए दाँत के पास वाले इलाक़े में आ जाती है। ऐसे में उस शब्द के उच्चारण में ‘ड’ की ध्वनि ग़ायब हो जाती है।

आपने देखा कि Handsome, Lindsay या Windsor में D के बाद कोई व़ावल या स्वर नहीं है इसीलिए इन शब्दों में D साइलंट हो रहा है। अगर D के बाद व़ावल या स्वर हो तो जीभ उसका उच्चारण करती है जैसे Industry, Duster, District आदि।

हिंदी में भी यही स्थिति है। मैंने हिंदी शब्दसागर में ‘ड’ के बाद ‘स’ की ध्वनि वाले शब्द खोजे तो मुझे कुल 35 शब्द मिले जिनमें से ‘डसना’ और ‘खँडसारी’ के अलावा बाक़ी शब्द मैंने कभी सुने ही नहीं थे। खँडसारी भी बोलने में खँड़सारी हो जाता है। 

यहाँ भी वही शब्द हैं जिनमें ‘ड’ के साथ स्वर है। ड्स जैसा हिंदी में एक भी शब्द नहीं है।

आप कहेंगे कि अंग्रेज़ी में Goods जैसा शब्द भी तो है जिसका उच्चारण गुड्स होता है। यहीं हम भारतीय ग़लती कर जाते हैं। Goods या Words का उच्चारण गुड्स या वर्ड्स नहीं होता। उनका उच्चारण गुड्ज़ या वर्ड्ज़ होता है। अंग्रेज़ी में बहुवचन बनाते समय S का उच्चारण कहाँ ‘स’ होता है और कहाँ ‘ज़’, इसका भी नियम है। जानने के लिए पढ़ें EC34 : S को बोलें स, ज़ या इज़? बताए फोकट की चीज़

अरे हाँ, Sandwich की चर्चा तो रह ही गई। Sandwich को भी तीन तरह से बोला जा सकता है जिसमें दो में D साइलंट है – सैनविच और सैनविज। वैसे सैंडविच का उच्चारण भी चलता है।

D और कहाँ-कहाँ साइलंट होता है, यह जानने के लिए पढ़ें – EC23 : Adjust में d है साइलंट, उच्चारण है अजस्ट

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial