Categories
Mispronounced English Words

CP97: Jesus का सही उच्चारण है जीज़स

Jesus को आम तौर पर जीसस कहा जाता है लेकिन इस नाम का सही उच्चारण है जीज़स। Jesus के साथ अक्सर Christ भी आता है। यह क्राइस्ट क्या जीज़स का सरनेम है? एक और सवाल भी लोगों के दिमाग़ में उठ सकता है कि Jesus को हिंदी में ईसा या यीशु/येशु क्यों कहते हैं। यदि आपकी यह सब जानने में रुचि हो तो आगे पढ़ें।

दरअसल ईसाई धर्म के इस प्रणेता का जो आरंभिक नाम हमें मिलता है, वह न जीज़स है, न ही ईसा। बाइबल का पहला हिस्सा (ओल्ड टेस्टमंट) हीब्रू में लिखा हुआ था और उसमें नाम दिया गया है येहोशुआ (शॉर्ट में येशुआ)। ग्रीक में इसकी स्पेलिंग बदलकर हो गई Ie.sous (ईसूस) और लैटिन में हुई Ie.sus (येज़ूस क्योंकि लैटिन में तब ‘i’ का उच्चारण तब होता था ‘य’)। यही Iesus आगे चलकर Jesus में बदला।

हुआ यूँ कि जब यह शब्द अंग्रेज़ी में आया तो पहले इसका उच्चारण बदला (शुरुआती ‘i’ का उच्चारण ‘ज’ किया जाने लगा) और बाद में स्पेलिंग भी (जब ‘ज’ की ध्वनि के लिए ‘i’ के बजाय ‘j’ लिखा जाने लगा)। इस तरह समय के साथ हीब्रू का येहोशुआ/येशुआ अंग्रेज़ी में हो गया Je.sus (जीज़स)।

  • जीज़स की ही तरह अंग्रेज़ी में ऐसे कई नाम हैं जो J से शुरू होते हैं लेकिन हीब्रू या अरबी में ‘य’ का उच्चारण है। जैसे Ja.cob और याक़ोब/याक़ूब, Jo.seph और योसेफ़/यूसुफ़।

येहोशुआ का जीज़स में यानी ‘य’ का ‘ज’ में बदलना हिंदीभाषियों के लिए कोई हैरत की बात नहीं होनी चाहिए। मुना>मुना, जमान>जमान, योगी>जोगी, यौवन>जोबन – ऐसे ढेरों उदाहरण हिंदी में हैं जहाँ ‘य’ की ध्वनि ‘ज’ में बदल जाती है। 

दरअसल ये दोनों ही ध्वनियाँ तालव्य हैं (यानी जीभ के तालू को स्पर्श करने से पैदा होती हैं) और जीभ यदि तालू को कुछ आगे जाकर और कुछ अधिक देर तक टच कर ले तो ‘य’ का ‘ज’ हो सकता है। आप भी ‘य’ और ‘ज’ बोलकर देखें। समझ जाएँगे।

जीज़स के साथ एक और शब्द आम तौर पर लगता है, Christ। पूरा नाम हुआ – Jesus Christ. इस नाम से लगता है कि क्राइस्ट ईसा का सरनेम होगा। लेकिन ऐसा है नहीं। क्राइस्ट एक टाइटल है जो ईसा को दी गई। हीब्रू में एक शब्द है Messiah जिसका मतलब है (ईश्वर द्वारा) ‘अभिषिक्त’। ग्रीक में इसके लिए शब्द है Khristos और लैटिन में इसका रूप हुआ Christus। Old English में इसका h ग़ायब हुआ और शब्द बना Crist लेकिन सन 1500 के बाद h वापस आ गया, बन गया Christ। बाइबल के न्यू टेस्टमंट में कई जगहों पर लिखा गया है – Jesus is the Christ या Jesus the Christ

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

One reply on “CP97: Jesus का सही उच्चारण है जीज़स”

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial