Quota का मतलब तो जानते होंगे आप। लेकिन इसके उच्चारण को लेकर भारत में बहुत भ्रम है। अधिकतर लोग इसे कोटा बोलते हैं मगर इसका सही उच्चारण कुछ और है। क्या है Quota का सही उच्चारण, यह जानने के लिए साथ का विडियो देखें या आगे पढ़ें।
Quota का सही उच्चारण है क्वोटा।
आप जानते होंगे कि Q का उच्चारण कहीं ‘क’ होता है और कहीं ‘क्व’। कहाँ Q का उच्चारण ‘क’ होगा और कहाँ ‘क्व’, इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें EC31 : अंग्रेज़ी में कहता है ‘Q’, आइ लव़ ‘U’
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें