Categories
हिंदी क्लास

272. ख़रीदने वाला क्या है – ख़रीदार या ख़रीददार?

सामान ख़रीदने वाले को ‘ख़रीददार’ कहेंगे या ‘ख़रीदार’? पहली नज़र में ‘ख़रीददार’ ही सही लगता है लेकिन क्या कारण है कि हिंदी-उर्दू-फ़ारसी के सारे शब्दकोश ‘ख़रीदार’ को सही बताते हैं! आख़िर ख़रीद से ख़रीदार कैसे बन सकता है, आज की चर्चा इसी पर है। रुचि हो तो पढ़ें।

Categories
हिंदी क्लास

क्लास 12 – आई या आयी, गई या गयी, नई या नयी?

पहले से आगाह कर दूँ कि इस क्लास में आपको कोई साफ़-साफ़ जवाब नहीं मिलेगा कि ‘आई’ और ‘गई’ लिखना सही है या ‘आयी’ और ‘गयी’। लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस क्लास के बाद आपमें से बहुत-से लोगों की परेशानी समाप्त हो जाएगी जो इस सवाल से कई सालों से उलझन में हैं।

Categories
हिंदी क्लास

क्लास 11 – ‘सवालात’ का हो सवाल तो हम क्या जवाब दें…

सवाल उर्दू का शब्द है, अरबी के सुआल से बना है। उर्दू में इसका बहुवचन बनता है सवालात। इसी तरह ख़याल का बहुवचन है ख़यालात। तो क्या हिंदी में सवाल और ख़याल का बहुवचन सवालात और ख़यालात किया जाए या हिंदी के हिसाब से सवाल और ख़याल ही रखा जाए? इस क्लास में इन्हीं मुद्दों का जवाब देने की कोशिश की गई है।

Categories
हिंदी क्लास

क्लास 10 – संज्ञा से जो दूर रहे, सर्वनाम के पास रहे, बोलो क्या?

इस क्लास में हम ‘ने, पर, को’ आदि के बारे में बात करेंगे जिन्हें व्याकरण की भाषा में विभक्तियाँ या परसर्ग कहते हैं। कई स्थानों पर इनको कारक चिह्न भी लिखा गया है। आज चर्चा का मुद्दा यह है कि कहाँ इन विभक्तियों या परसर्गों को पिछले शब्द से मिलाकर लिखा जाएगा और कहाँ अलग।

Categories
हिंदी क्लास

क्लास 9 – यह ‘ये’ हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ, क्यों हुआ?

हिंदी में ‘यह’ और ‘ये’ का कहाँ इस्तेमाल करना है, इसपर बहुत भ्रम है। आज की क्लास में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि कहाँ ‘यह’ और ‘वह’ का इस्तेमाल करना चाहिए और कहाँ ‘वह’ और ‘वे’ का।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial