सामान ख़रीदने वाले को ‘ख़रीददार’ कहेंगे या ‘ख़रीदार’? पहली नज़र में ‘ख़रीददार’ ही सही लगता है लेकिन क्या कारण है कि हिंदी-उर्दू-फ़ारसी के सारे शब्दकोश ‘ख़रीदार’ को सही बताते हैं! आख़िर ख़रीद से ख़रीदार कैसे बन सकता है, आज की चर्चा इसी पर है। रुचि हो तो पढ़ें।