Communal Harmony का हिंदी अनुवाद क्या है – सांप्रदायिक सौहार्द… सौहार्द्र… या सौहार्द्य? जब मैंने फ़ेसबुक पर इसके बारे में सवाल किया तो 52% ने सौहार्द्र को सही बताया और 48% ने सौहार्द को। सौहार्द्य के पक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। अब प्रश्न यह है कि सही क्या है? जानने में रुचि हो तो आगे पढ़ें।
भले ही फ़ेसबुक के वोटरों ने सौहार्द, सौहार्द्र और सौहार्द्य के बीच सही शब्द का चुनाव करते समय सौहार्द्य के पक्ष में एक भी वोट नहीं डाला, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह शब्द सही नहीं हो सकता। इसलिए हम आज की चर्चा में इन तीनों शब्दों के बारे में चर्चा करेंगे और पता करेंगे कि इन तीनों में कौनसा शब्द सही है।
सही शब्द का फ़ैसला दो तरीक़ों से हो सकता है। पहला तरीक़ा ग्रैमर का है जिसमें हम संस्कृत व्याकरण के नियमों का सहारा लेकर साबित कर सकते हैं कि सुहृद (मित्र) से भाववाचक संज्ञा बनाएँगे तो क्या बनेगा। दूसरा तरीक़ा शब्दकोशों का है कि उनमें क्या लिखा हुआ है।
पहला तरीक़ा मैं नहीं अपना सकता क्योंकि संस्कृत का मैं उतना ही बड़ा पंडित हूँ जितना सचिन तेंदुलकर सितार के उस्ताद हैं। दूसरे शब्दों में संस्कृत के मामले में मैं बिल्कुल अनाड़ी हूँ। इसलिए हमें शब्दकोशों का ही सहारा लेना होगा। उनके हवाले से ही हम जानेंगे कि क्या सही है।
संस्कृत और हिंदी के शब्दकोश सौहार्द को सही बताते हैं (देखें चित्र)। किसी भी शब्दकोश में सौहार्द्र की एंट्री तक नहीं है। यानी सही है सौहार्द।
अब आप जानना चाहेंगे कि सौहार्द (सही) और सौहार्द्र (ग़लत) का फ़ैसला तो हो गया। मगर सौहार्द्य का क्या हुआ? वह सही है या ग़लत? जवाब यह कि वह भी सही है। यानी इस फ़िल्म में दो हीरो हैं – सौहार्द और सौहार्द्य। यही नहीं, सौहृद, सौहृद्य और सौहृदय को भी कोशों ने सही बताते हुए यही अर्थ दिया है – मित्रता (देखें चित्र)।
यानी मामला कुछ सत्ते पे सत्ता टाइप का हो रहा है। वहाँ सात हीरो थे, यहाँ पाँच हैं।लेकिन चूँकि हिंदी में सौहार्द ही चल गया है, इसलिए बाक़ी चार से हमें दूर ही रहना चाहिए।
अंतिम प्रश्न – यह सौहार्द्र कैसे चलन में आया कि फ़ेसबुक पोल में आधे से अधिक उसे सही बता रहे हैं, इसके बारे में केवल अंदाज़ा लगाया जा सकता है। हो सकता है, आर्द्र (गीला, नम) शब्द से मिलते-जुलते होने के कारण लोगों ने सौहार्द का सौहार्द्र कर दिया हो।
सौहार्द और सौहार्द्र की तरह ही धूमपान और धूम्रपान के मामले में भी भ्रम फैला हुआ है। अधिकतर लोग smoking के लिए ग़लत शब्द का प्रयोग करते हैं। सही क्या है, यह जानने के लिए इस लिंक पर टैप/क्लिक करें।
One reply on “171. सांप्रदायिक सौहार्द, सौहार्द्र या सौहार्द्य?”
सर , ऐसे बहुत से शब्दों में समस्या आती रहती है जो लिखा तो जाता है पर बोलना असम्भव लगता है जैसे एक शब्द है :
संहिता
इसका उच्चारण मुझे कभी समझ नही आया अब अगर गूगल की बात की जाए तो गूगल इसे “सन्हिता” पढ़ता है और आज तक मैं इसे “सहिता” पढ़ता और बोलता आया हूँ ।