आलिम सर कौन हैं?

आलिम सर

आलिम सर भाषा की दुनिया में एक परिचित नाम है। अंग्रेजी शब्दों के उच्चारणों और उनके नियमों पर उन्होंने काफी काम किया है। ‘ज़बान संभाल के’ नाम से उनका स्तंभ कई सालों तक नवभारत टाइम्स में प्रकाशित होता रहा। 2016 में उनकी ये क्लासें ‘आलिम सर की इंग्लिश क्लास’ के नाम से प्रकाशित हुईं। इधर उन्होंने हिंदी भाषा को लेकर विद्यार्थियों, लेखकों और पत्रकारों को होनेवाली उलझनों पर काम करना शुरू किया है और उनका आसान समाधान खोजने की कोशिश की है। इस साइट पर आप अलग-अलग क्लासों में उन्हीं समस्याओं का समाधान पाएंगे।

आलिम सर की English क्लास

आलिम सर की English क्लास एक लोकप्रिय पुस्तक है जो अंग्रेज़ी उच्चारणों के नियमों को बहुत ही आसान और मनोरंजक तरीक़े से सिखाती है। पुस्तक में कुल 81 क्लासें हैं जिनके द्वारा आप जान सकते हैं कि क्यों combine का उच्चारण कंबाइन है मगर combination का उच्चारण कॉम्बिनेशन है। सिल्अबल और स्ट्रेस जैसे मुश्किल विषय को आलिम सर ने इस तरह समझाया है जैसे कोई माँ अपने बच्चे को माँ कहना सिखाती है। शायद यही कारण है कि आलिम सर के प्रशंसक आपको हर जगह मिल जाएँगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial