अंग्रेज़ी में Gh का उच्चारण घ नहीं, ग होता है। अंग्रेज़ी में ख, घ, छ, झ, ठ, ढ, ध और भ की महाप्राण ध्वनियाँ नहीं हैं। इसलिए ऐसे शब्दों का निकटतम अल्पप्राण उच्चारण होता है। जैसे GH का ग, KH का क। अंग्रेज़ी का थ़ (TH) और फ़ (F/PH) भी हिंदी से भिन्न है।
इस विषय में और जानकारी के लिए पढ़ें EC28 : Gh का उच्चारण क्यों होता है ‘ग’?
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें