Categories
Mispronounced English Words

CP114: न Matric=मैट्रिक है, न Metric=मीट्रिक

अंग्रेज़ी के दो शब्द हैं Matric और Metric जिनके उच्चारण में लोग अमूमन ग़लती करते हैं। एक में M के बाद a है, दूसरे में M के बाद e है। दोनों के अर्थ और उच्चारण में ख़ासा अंतर है। क्या अंतर है, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Matric का मतलब है स्कूली शिक्षा की अंतिम क्लास जिसकी परीक्षा पास करने के बाद कोई विद्यार्थी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रवेश की योग्यता प्राप्त कर लेता है। यह Matriculation का छोटा रूप है। इसे अक्सर लोग मैट्रिक कहते और लिखते हैं (देखें चित्र)। सही उच्चारण है ट्रिकMatriculation का भी सही उच्चारण है मट्रिक्युलेशन

उधर Metric बना है Metre (मीटर) से जिसका मूल मतलब है गणना। Metre/Meter लंबाई की एक इकाई भी है (Kilometer, Centimeter आदि)। इसलिए Metric का एक अर्थ हैं मीटर से संबंधित। लेकिन यह गणना की दशमलव (Decimal) प्रणाली का भी द्योतक है जिसमें हर चीज़ दस के हिसाब से मापी जाती है – दस गुना, दसवाँ हिस्सा आदि।

इसी से बना है Metric Ton। दरअसल भारी वज़न नापने की जो पुरानी इकाई चलती थी Ton के नाम से, वह पाउंड के हिसाब से बनी हुई थी। पाउंड को किलोग्राम में कन्वर्ट करने पर बड़ा टन एक हज़ार किलो से कुछ अधिक (1016.05 किग्रा) और छोटा टन एक हज़ार किलो से कम (907.19 किग्रा) निकलता था। अब चूँकि दशमलव प्रणाली में वज़न दस के हिसाब से होता है, इसलिए क्विंटल (100 किग्रा) से ऊपर के दस गुना यानी एक हज़ार किलोग्राम के वज़न की एक नई इकाई बनाई गई। इसे नाम दिया गया Metric Ton ताकि उसे पुराने टन से अलग किया जा सके।

इस Metric Ton का सही उच्चारण है मेट्रिक टन, न की मीट्रिक टन जैसा आम तौर पर लिखा जाता है (देखें चित्र)।

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial