Categories
English Class

EC22: क़िस्सा चेमिस्ट्री पढ़ानेवाले कोपड़ा सर का

मेरे एक साथी थे सुभाष चोपड़ा। केमिस्ट्री पढ़ाते थे। एक दिन एक छात्र उनके पास आकर बोला, ‘सर, ये चेमिस्ट्री मुझे समझ में नहीं आती।’ चोपड़ा ने कहा, ‘कैसे समझ में आएगी जब तुम्हें अपने सब्जेक्ट का नाम भी बोलना नहीं आता? Ch का उच्चारण ‘च’ नहीं, ‘क’ होता है। चेमिस्ट्री नहीं, केमिस्ट्री।’ छात्र बोला, ‘मैं समझ गया कोपड़ा सर।’ हँसी आई? नहीं आई। आएगी भी कैसे! यह Ch का मामला ही ऐसा है कि अच्छे से अच्छे हँसमुख इंसान को भी रुला दे। लेकिन रोने से लाभ नहीं होगा। यह जानना होगा कि कहाँ Ch का उच्चारण क्या होता है।

CH के उच्चारण में बड़ा CHक्कर है। कहीं यह ‘च’ बोला जाता है तो कहीं ‘क’ और कहीं-कहीं तो ‘श’ भी। पता ही नहीं चलता कि Ma.cho को मैचो बोलें या मैको, Or.chid को ऑऽकिड बोलें ऑऽचिड। 

अब Arch को ही ले लीजिए। Arch.bish.op में यह आर्च है तो Ar.chi.tect में आर्क। रोचक बात यह है कि दोनों ही ग्रीक शब्द Arkhos से आए हैं जिसका मतलब है प्रमुख या शासक। लेकिन आगे जाकर एक में CH का उच्चारण ‘च’ हो गया, दूसरे में ‘क’।  इसलिए इस क्लास में मैं कोई फ़ॉर्म्युला नहीं बताने जा रहा। हम सीधासादा रास्ता अपनाएँगे।

मैंने CH वाले कॉमन शब्दों की एक लिस्ट बना ली है जिसपर आपको भ्रम हो सकता है। इन पर नज़र डालें और देखिए कि आप इनमें से कितने शब्दों को अब तक ठीक से प्रनाउंस कर रहे थे। 

जरा Creche, Plan.chette और Chas.sis के उच्चारण पर विशेष तौर पर ध्यान दीजिए जिसे 99 फीसदी लोग क्रेच, प्लेंचेट और चेसिस बोलते हैं। वैसे मैं आपको सावधान कर दूं — अगर आप आम लोगों के बीच इसका ‘सही उच्चारण’ करेंगे तो अव्वल तो वे समझेंगे नहीं कि आप क्या कह रहे हैं या फिर सोचेंगे कि आपको इसका सही उच्चारण तक नहीं आता। लेकिन इसका उपाय है। यदि आप वर्कशॉप में जाएँ गाड़ी ठीक कराने तो वहाँ चैसिस बोलिए और कभी इंटरव्यू में जाना हो और गाड़ी आदि की बात हो तो शैसी बोलिए। जिन शब्दों में Ch का श उच्चारण है, वे सब-के-सब फ़्रेंच मूल के हैं।

यहाँ Ch है च

शब्दउच्चारणअर्थ
Or.chardऑऽचड/ऑर्चर्डusफलों का बाग़
Porchपॉऽच/पॉर्चusढका हुआ प्रवेश द्वार
Ma.choमैचो/माचोusमर्दाना
Conchकॉञ्च/काञ्चusशंख

यहाँ Ch है क

शब्दउच्चारणअर्थ
Cha.me.le.onकमीलिअन#गिरगिट
Cha.osकेऑस/केआसusअव्यवस्था
Chor.usकॉरस सहगान
Chromeक्रोमएक धातु
Ar.chi.tectआऽकिटेक्ट/आर्किटेक्टवास्तुकार
Ech.oएकोगूँज
Rich.ter scaleरिक्ट/रिक्टरus स्केलभूंकप की तीव्रता नापने का पैमाना
An.ar.chyऐनकी/ऐनर्कीusअराजकता
Hi.er.ar.chyहाइअराऽकी#/हाइअरार्कीusपदानुक्रम
Mon.archमॉनक/मानर्कus/मानार्कusराजा
Or.chidऑऽकिड/ऑर्किडUSएक पौधा
Psy.chi.a.tristसाइकाइअट्रिस्ट#मनोचिकित्सक
Eu.nuchयूनकक्लीव

यहाँ Ch है श 

शब्दउच्चारणअर्थ
Cacheकैशगुप्त भंडार
Crècheक्रेशपालनाघर
At.ta.chéअटैशे/ऐट्अशेusविशेष दायित्व निभानेवाला दूतावास कर्मचारी
Mous.tacheमश्टाश/मश्टैशusमूँछ
Sa.chetसैशेछोटी थैली
Chaffचाफ/चैफusचोकर
Cli.ché/Cli.chéक्लीशेरूढ़ोक्ति
Mich.i.ganमिशिगनएक अमेरिकी राज्य
Av.a.lancheऐवलांश/ऐवलैंचusबर्फ़ की सरकती चट्टान
Plan.chetteप्लानशेट/प्लैनशेटusआत्माओं से कथित वार्तालाप का एक उपकरण
Bro.chureब्रोश/ब्रोशुअरus/ब्रोशरusविवरण पुस्तिका
Chas.sisशैसी/चैसीus/चैसिसusगाड़ी का चौखटा जिस पर दूसरे पुर्ज़े लगे होते हैं

यहाँ Ch है खामोश 

शब्दउच्चारणअर्थ
Yachtयॉटपाल नौका

# जहां इअ का उच्चारण होता है, वहाँ य अथवा या बोलने से करीब-करीब वही स्वर आता है। कमीलिअन=कमील्यन

इस क्लास का सबक़

Ch से तीन तरह के उच्चारण होते हैं – च, क और श। इसका कोई नियम नहीं है। शब्द जिस भाषा से आया है, वहाँ जो उच्चारण चलता था, वही इंग्लिश में भी बोला जाता है। इसलिए आप इन्हें पढ़कर याद रखें, इसके अलावा कोई चारा नहीं है।

अभ्यास

इस क्लास में जितने शब्द दिए गए हैं, उनको दो-चार बार पढ़ कर याद रखने की कोशिश करें। इसके अलावा इस लिंक पर जाकर CH वाले सारे शब्द देखें और काम के 25 या 50 शब्द निकाल लें। उनके उच्चारण का अंदाज़ा लगाएँ और फिर डिक्श्नरी से मिलाएँ।

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial