Categories
आलिम सर की हिंदी क्लास शुद्ध-अशुद्ध

197. गहरा दलदल या गहरी दलदल?

आप सोच रहे होंगे कि यह भी क्या सवाल हुआ! हर कोई ‘जानता’ है कि दलदल पुल्लिंग है। हमारे फ़ेसबुक पोल में भी 82% साथियों ने दलदल को पुल्लिंग बताया। लेकिन क्या वे सही हैं? आइए, जानते हैं कि प्रामाणिक शब्दकोश दलदल के बारे में क्या कहते हैं। 

चंद रोज़ पहले एक पाकिस्तानी सीरियल में किसी पात्र को ‘गहरी दलदल’ बोलते सुना तो मेरे कान चौंक उठे। मैं अब तक दलदल को पुल्लिंग ही समझता था। मसलन सुंदरवन के कई इलाक़ों में ‘गहरा’ दलदल है। मगर जब मैंने सीरियल में उलटा इस्तेमाल देखा तो उसकी उपेक्षा करने के बजाय शब्दकोश चेक करना ही उचित समझा।

हिंदी शब्दसागर में उसे स्त्रीलिंग दिया हुआ है। राजपाल के शब्दकोश में भी उसे स्त्रीलिंग बताया गया है। लेकिन ज्ञानमंडल और ऑक्सफ़र्ड के शब्दकोशों के अनुसार वह पुल्लिंग और स्त्रीलिंग दोनों है (देखें चित्र)।

इससे पता यह चलता है कि आरंभ में दलदल को स्त्रीलिंग लिखा और बोला जाता होगा। लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव आया और अधिकतर लोग इसे पुल्लिंग बोलने लगे। ऐसे में बाद के कोशकारों ने इसे पुल्लिंग और स्त्रीलिंग दोनों लिखा है।

अब एक छोटी-सी जिज्ञासा यह उत्पन्न होती है कि दलदल स्त्रीलिंग से पुल्लिंग क्यों हुआ होगा। मेरी समझ से इसका कारण यह है कि दलदल बोलते ही उसका अर्थ कीचड़ सामने आता है और कीचड़ पुल्लिंग है (हालाँकि मैंने कुछ लोगों को कीचड़ को स्त्रीलिंग के तौर पर बोलते सुना है – बहुत कीचड़ हो गई है)।

तो आज की शब्दचर्चा से पता यह चला कि पुराने शब्दकोशों में दलदल को स्त्रीलिंग बताया गया है जबकि नए शब्दकोश उसे स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों बताते हैं। हमारे पोल परिणाम के अनुसार बहुमत इसे पुल्लिंग समझता है लेकिन अल्पमत भी ग़लत नहीं है। ऐसे में निष्कर्ष यह कि दलदल को पुल्लिंग बोलने-लिखने वाले भी सही है और उसे स्त्रीलिंग बताने वाले भी सही हैं।

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial