Hero शब्द से कौन परिचित नहीं होगा? फ़िल्मों में नायक की भूमिका निभाने वाले को हम हीरो कहते हैं। मगर HERO का सही उच्चारण है – हिअॅरो। हिअॅरो को तेज़ बोलने पर हीरो जैसा ही उच्चारण निकलता है, फिर भी महीन-सा फ़र्क़ है। बोलकर देखें हिअॅरो और हीरो – आप समझ जाएँगे।
- Hero की देखादेखी लोग HEROINE (नायिका) को हीरोइन या हिरोइन बोलते हैं। मगर उसका उच्चारण भी कुछ और है – हेरोइन। इसी तरह VILLAIN (खलनायक) का सही उच्चारण भी विलन है, विलेन या विलियन नहीं।
- हिंदी फ़िल्मों के मुख्य किरदारों की बात चले और Hero, Heroine और Villain के साथ COMEDIAN (हास्य कलाकार) का ज़िक्र न आए, यह संभव नहीं। उसका उच्चारण भी कॉमेडिअन नहीं है। क्या है, इसपर फिर किसी और दिन अलग से चर्चा करेंगे।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें