-IAN अंग्रेज़ी का एक सफ़िक्स (प्रत्यय) है जो शब्द के पीछे लगता है। इसके दो उच्चारण हैं – ‘अन’ (Russian=रशन) और ‘इअन’ (Indian=इंडिअन)। C और T के बाद जब -ian आता है तो उसका उच्चारण ‘अन’ होता है, बाक़ी मामलों में ‘इअन’ होता है। उदाहरण देखने के लिए आगे पढ़ें।
- cian और tian के अलावा बाक़ी मामलों में -ian का उच्चारण क्या होता है, यह जानने के लिए पढ़ें EC68: ‘ian’ का उच्चारण कहाँ ‘अन’, कहाँ ‘इअन’?
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें