किसी भगोड़े अभियुक्त को उसके देश को सौंपना क्या कहलाता है – प्रत्यर्पण या प्रत्यार्पण? जब इसके बारे में एक फ़ेसबुक पोल किया गया तो 49% ने प्रत्यर्पण को सही बताया जबकि 43% ने प्रत्यार्पण को। शेष लोगों ने दोनों को सही ठहराया। सही शब्द क्या है, यह जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।