Ex के चार उच्चारण हो सकते हैं – एक्स/इक्स/एग्ज़/इग्ज़। इस हिसाब से Ex.am.i.na.tion के चार उच्चारण संभव हैं – 1. इग्ज़ैमिनेशन 2. एग्ज़ैमिनेशन 3. इक्सैमिनेशन 4. एक्सैमिनेशन। अब हम बिना शब्दकोश देखे दो नियमों के आधार पर इस शब्द के सही उच्चारण का पता कैसे लगा सकते हैं, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।
पहले X का उच्चारण खोजें – वह क्स होगा या ग्ज़? इसके लिए हमें Ex के उच्चारण का नियम जानना होगा। यह नियम कहता है कि
a. अगर ex के बाद कॉन्सनंट हो तो x का उच्चारण होगा ‘क्स‘।
b. अगर ex के बाद व़ावल (a, e, i, o, u) हो तो x का उच्चारण होगा ‘ग्ज़‘।
आप देखिए कि Ex.am.i.na.tion में ex के बाद ‘a’ यानी व़ावल है। सो x का उच्चारण होगा ‘ग्ज़’ न कि ‘क्स’। यानी चार विकल्पों में से एक्स और इक्स तो बाहर हो गए। बचे रहे एग्ज़ और इग्ज़। यानी ग्ज़ से पहले ए या इ।
अब दूसरा नियम समझते हैं। वह नियम है –tion से अंत होने वाले शब्दों में स्ट्रेस की पज़िशन का। CP35 के तहत Solution और ऐसे ही और शब्दों पर चर्चा करते समय मैं यह नियम बता चुका हूँ। अगर आपने वह स्लाइड न देखी हो तो यहाँ फिर से दोहरा देता हूँ।
स्ट्रेस के चौथे नियम के अनुसार –tion से अंत होने वाले शब्दों में स्ट्रेस उससे पहले वाले सिल्अबल पर पड़ता है। सिल्अबल का मतलब है स्वर या स्वर समूह। Ex.am.i.na.tion में आप पाँच स्वर या स्वर समूह देख सकते हैं। इसमें हम हलका-भारी-हलका का सिद्धांत लागू कर पूरे शब्द के उच्चारण का पता लगाएँगे।
नियम के अनुसार
a. tion से पहले वाला सिल्अबल भारी होगा।
b. सो na का उच्चारण होगा भारी यानी ‘ए’।
c. अब उसके पहले वाले i का उच्चारण हो जाएगा हलका यानी ‘इ’
d. उससे पहले वाले सिल्अबल यानी am का उच्चारण फिर हो जाएगा भारी यानी ‘ऐ’।
e. उससे पहले वाले सिल्अबल जिसमें Ex है, उसका उच्चारण होना चाहिए हलका।
अब जब Ex के शुरू में मौजूद e स्वर का उच्चारण हलका होगा तो हम बोलेंगे ‘इ‘ न कि ‘ए‘ क्योंकि छोटा अ, इ और उ हलके स्वर माने जाते हैं। सो इग्ज़ और एग्ज़ में से ‘इ’ वाले विकल्प को चुनेंगे। अंतिम उच्चारण हुआ इग्ज़ैमिनेशन।