Categories
English Class

EC40: T का उच्चारण कब होता है च, श और ड?

T से टमाटो तो हम सबने पढ़ा है लेकिन क्या आपको मालूम है कि T का उच्चारण च, श और ड भी होता है? यदि हाँ तो बहुत अच्छा और यदि नहीं तो जानने के लिए आगे पढ़ें।

T के कितने उच्चारण हैं, यह तो मैंने शीर्षक में ही बता दिया। लेकिन उसका ऐसा उच्चारण कहाँ और कब होता है, यह आप नीचे के उदाहरणों से जान सकते हैं। शुरुआत Ques.tion से जिससे हम सबको स्कूल और कॉलेजों में बड़ा डर लगता था। लगता था न?

शब्दउच्चारणअर्थ
Ques.tionक्वेस्चनसवाल
Sug.ges.tionसजेस्चनसुझाव
Di.ges.tionडिजेस्चन/डाइजेस्चनपाचन
Pic.tureपिक्चतस्वीर
Ad.ven.tureअडवेंचसाहसिक कार्य
Lit.er.a.tureलिट्रचसाहित्य
Ac.tu.alऐक्चुअलवास्तविक
Vir.tu.alवऽचुअलआभासी
Ha.bi.tu.alहबिचुअलअभ्यस्त
Es.sen.tialअसेंशलज़रूरी
Po.ten.tialपटेंशलसंभावना
Con.fi.den.tialकॉन्फ़िडेंशलगोपनीय
In.ten.tionइन्टेंशनइरादा
Por.tionपॉऽशनहिस्सा
Con.di.tionकंडिशनहालत

मेरे ख़याल से मामला इतना साफ़ है कि मेरे लिए कहने के लिए कुछ बचता ही नहीं है। फिर भी इसे लेखबद्ध कर देता हूँ।

  1. जहाँ –stion, –tual और –ture हो, वहाँ T का उच्चारण होता है
  2. जहाँ –tial और –tion (-stion के अलावा) हो, वहाँ T का उच्चारण होता है

अब आते हैं ड पर। T का उच्चारण ड तब होता है जब उससे पहले व़ावल या र की ध्वनि हो और बाद में व़ावल, र या ल की ध्वनि हो और यह केवल अमेरिकी उच्चारण में होता है, ब्रिटिश में नहीं। नीचे कुछ उदाहरण देखें।

शब्दउच्चारणअर्थ
Wa.terवॉट/वाडरusपानी
Mat.terमैट/मैडरusपदार्थ
Let.terलेट/लेडरusपत्र/अक्षर
La.terलेऽट/लेऽडरusबाद में
Met.alमेटल/मेडलusधातु
Par.tyपाऽटी/पार्डीusदल

यहाँ एक बात का ध्यान रखना है। T का उच्चारण ड तभी होगा जब T बिना स्ट्रेस वाले शब्दांश (Unstressed Syllable) का हिस्सा हो। ऊपर के शब्दों में जो हिस्सा बोल्ड यानी गहरा काला है, वह स्ट्रेस्ट हिस्सा है। नीचे कुछ शब्द देखें जिनमें T स्ट्रेस वाले शब्दांश (Stressed Syllable) का हिस्सा है। वहाँ T का उच्चारण ट ही होगा।

शब्दउच्चारणअर्थ
Pre.tendप्रिटेंडबहाना करना
I.tal.icइटैलिकतिरछा
A.toneअटोनप्रायश्चित्त करना

शब्दों में कौनसा हिस्सा स्ट्रेस्ट होता है, उसके बारे में जानकारी क्लास 44-55 में दी गई है।

इस क्लास का सबक़

ट के अलावा T के तीन और उच्चारण होते हैं – च, श और ड।

1. जहाँ -stion, -tual और -ture हो, वहाँ T का उच्चारण होता है च। जैसे Ques.tion (क्वेस्चन), Ac.tu.al (ऐक्चुअल) और Fur.ni.ture (फ़ऽनिच)।

2. जहाँ -tial और -tion (-stion के अलावा) हो, वहाँ T का उच्चारण होता है श। जैसे Es.sen.tial (असेंशल) और In.ten.tion (इनटेंशन)।

3. अमेरिकी उच्चारण शैली में T का उच्चारण ड होता है यदि वह अनस्ट्रेस्ट (Unstressed) शब्दांश का हिस्सा हो और उससे पहले व़ावल या र की ध्वनि हो और बाद में भी व़ावल या र या ल की ध्वनि हो। उदाहरण ऊपर दिए गए हैं। जैसे Daugh.ter (डाडरus), Bar.ter (बार्डरus) Met.al (मेडलus)। ब्रिटिश उच्चारण में इन्हें ट ही बोला जाएगा जैसे डॉट (डॉट्अ), बार्ट (बार्ट्अ) और मेटल।

अभ्यास

इस साइट पर जाकर -ture वाले शब्द खोजें और उनका उच्चारण जाँचें। इसी तरह इस URL में आख़िर हिस्से में /ture/ को /stion/, /tual/, /tial/, /tion/ से रिप्लेस करके बाक़ी शब्द खोजें और उनके उच्चारण जाँचें।

चलते-चलते

T का उच्चारण च क्यों होता है? इसका एक कारण तो यह है कि जब ट के बाद य की ध्वनि आती है तो दोनों मिलकर च हो जाते हैं। इसीलिए Ac.tu.al ऐक्ट्युअल से ऐक्चुअल या ऐक्च्वल हो जाता है और Pic.ture पिकट्युअ से बन जाता है पिक्च और यह केवल एकल शब्दों तक सीमित नहीं है बल्कि दो शब्दों में भी ऐसा परिवर्तन हो सकता है। जैसे Won’t you? बन जाता है Wonchou? और फिर Woncha? 

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial