Categories
English Class

EC73: अंत में हो जब e-n-t, बोलें उसको अंट

पिछली एक क्लास (EC63) में मैंने बताया था कि Pay.ment का उच्चारण पेमेंट नहीं, पेमंट होगा। लेकिन यह बात केवल Pay.ment तक सीमित नहीं है। ऐसे सारे शब्द जिनके अंत में -ment है,  उनमें उसका उच्चारण मंट ही होता है केवल उन मामलों को छोड़कर जब वह शब्द व़र्ब हो जैसे Fo.ment=फ़ोमेंट। आज की क्लास में -ment के साथ-साथ -rent से अंत होने वाले शब्दों की भी चर्चा की गई है।

यह क्लास सिर्फ़ एक लाइन में और एक पैरे में समाप्त हो सकती है। लेकिन मैं चाहता हूँ कि इस क्लास के साथ अधिक से अधिक उदाहरण दूँ ताकि आपके ज़ेहन में यह बात हमेशा-हमेशा के लिए घर कर जाए कि -ment का उच्चारण मेंट नहीं, मंट होता है। 

इसी तरह -rent का उच्चारण रंट और -cent व -sent का उच्चारण संट और ज़ंट होता है। और यह इसलिए होता है कि ये सारे सफ़िक्स हैं जो शब्द के आख़िर में होते हैं और स्ट्रेस इनपर नहीं, इनसे पहले आने वाले किसी सिल्अबल पर पड़ता है। यदि -ment, -rent, -sent वाले किसी शब्द का व़र्ब के तौर पर इस्तेमाल हो और स्ट्रेस उस पर पड़े, तब उसका उच्चारण मेंट, रेंट, सेंट, ज़ेंट होगा।

MENT वाले शब्द

शब्दउच्चारण
A.chieve.ment अचीव़मंट
Ad.journ.mentअजऽनमंट/अजर्नमंटus
A.gree.ment अग्रीमंट
Al.lot.mentअलॉटमंट/अलाटमंटus
A.mend.ment अमेंडमंट
A.part.mentअपाऽटमंट/अपार्टमंटus
Ap.point.mentअपॉइंटमंट
As.sign.ment असाइनमंट
At.tach.ment अटैचमंट
Com.part.mentकंपाऽटमंट/कंपार्टमंटus 
Com.pli.ment*कॉम्प्लिमंट/कांप्लिमंटus
Con.sign.mentकन्साइनमंट
De.part.mentडिपाऽटमंट/डिपार्टमंटus
De.vel.op.mentडिव़ेलपमंट
Doc.u.ment*डॉक्युमंट/डाक्युमंटus 
Ex.per.i.ment*इक्सपेरिमंट या एक्सपेरिमंट
In.stru.mentइन्स्ट्रमंट या इंस्ट्रुमंट
Gov.ern.mentगव़नमंट/गव़र्नमंटus 
Em.ploy.mentइम्प्लॉइमंट या एंप्लॉइमंट 
In.vest.ment इन्व़ेस्टमंट
Judge.ment जजमंट
Man.age.mentमैनिजमंट
Par.lia.mentपाल्अमंट/पार्लमंटus 

ऊपर तीन शब्दों में मैंने * निशान दिया है। ये शब्द व़र्ब के तौर पर भी इस्तेमाल होते हैं और तब इनमें -ment का उच्चारण मेंट होता है। जैसे कॉम्प्लिमेंट, डॉक्युमेंट और इक्सपेरिमेंट। और भी कुछ शब्द हैं जो व़र्ब के तौर पर इस्तेमाल होते हैं, वहाँ भी -ment का उच्चारण मेंट होगा। नीचे उदाहरण देखें।

शब्दउच्चारणअर्थ
Com.ment n.&v.कॉमेंट/कामेंटusटिप्पणी/टिप्पणी करना 
Ce.ment n.&v.सिमेंटसीमेंट/ठोस रूप देना
Fo.ment फ़ोमेंटउकसाना
Fer.mentफ़मेंट/फ़रमेंटusख़मीर उठना

RENT वाले शब्द

अब देखते हैं -rent वाले शब्द।

 शब्दउच्चारणअर्थ
Ap.par.ent अपैरंटप्रतीत
Co.her.entकोहिअरंट(कोहीरंट जैसा)सुसंगत
Cur.rent करंटधारा, बिजली
Dif.fer.entडिफ्रंटअलग
Par.entपेअरंट (पैरंट जैसा)माता-पिता
कोई अपवाद नहीं। 

-cent और -sent से समाप्त होनेवाले शब्दों के लिए अगली क्लास (EC74) देखें।

इस क्लास का सबक़

-ment से समाप्त होनेवाले संज्ञा (noun) शब्दों का उच्चारण मंट होता है। ऐसे शब्द जब व़र्ब के तौर पर इस्तेमाल हों तो उसका उच्चारण मेंट हो सकता है। Com.ment और Ce.ment नाउन और व़र्ब दोनों रूपों में इस्तेमाल होते हैं और दोनों में -ment का उच्चारण मेंट है। -ment एक ऐसा सफ़िक्स है जो स्ट्रेस की स्थिति को प्रभावित नहीं करता न इसके आधार पर आप बाक़ी शब्द के उच्चारण का अंदाज़ा लगा सकते हैं। जैसे Man.age.ment में Man और age का उच्चारण वैसा ही होगा जैसा Man.age में होता है — मैनिज। ऐसे कुछ और सफ़िक्स भी हैं। EC54 में इस पर विस्तृत चर्चा की गई है।

अभ्यास

इस साइट पर जाकर से State.ment, El.e.ment, Im.prove.ment जैसे 50 शब्द खोजें जो आम हैं। उनके उच्चारण का अंदा़ज़ा लगाएँ और डिक्शनरी से मिलाएँ।

चलते-चलते

Gov.ern.ment का उच्चारण हमने ऊपर देखा — गव़नमंट या गव़र्नमंटus। लेकिन इसके और भी उच्चारण हैं जैसे  गव़्अमंट, गव्मंट और यहाँ तक कि गब्मंट (यानी व की जगह ब)। मेरे एक पत्रकार मित्र ने कुछ सरकारों का कामकाज देखते हुए एक और उच्चारण सुझाया है — गोबरमिंट। यदि हम और आप इस उच्चारण का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें तो शायद कुछ सालों के बाद यह भी ऑक्सफ़ड डिक्श्नरीज़ में आ जाए।

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial