आज हम C के बारे में बात करेंगे जो अंग्रेज़ी वर्णमाला का तीसरा लेटर है। C के मूलतः दो उच्चारण हैं – क और स। मगर इसका भी एक आसान-सा नियम है कि कहाँ C का उच्चारण स होगा और कहाँ क। क्या है वह नियम, जानने के लिए आगे पढ़ें।
कल्लू और सल्लू दो जुड़वा भाई थे। बिल्कुल एक जैसी शक्ल और एक जैसी अक़्ल। लोगों को छकाने के लिए वे पोशाक भी एक जैसी पहनते थे। उनके इस गोरखधंधे से उनकी माँ तक धोखा खा जाती थी। लेकिन उसने भी हमारी ही तरह एक फ़ॉर्म्युला निकाल लिया था। वह उनकी पीठ पर एक हल्की-सी चपत लगाती थी और उसको पता चल जाता था — जो आउ (AOU) बोलता था, वह था कल्लू और जो एयी (EYI) बोलता था, वह था सल्लू।
कल्लू और सल्लू की यह कहानी हमें आज C के उच्चारण का रास्ता बताएगी। आपको बस इतना याद रखना है कि आउ हो (AOU) तो कल्लू का क और एयी (EYI) हो तो सल्लू का स।
चलिए, इस पहेली को और आसान कर देते हैं। जब कभी C के बाद A, O या U होगा, तो उसका उच्चारण ‘क’ होगा। और जब E, Y या I होगा तो उसका उच्चारण ‘स’ होगा। सबसे बढ़िया बात यह है कि इसमें बाग़ी शब्द न के बराबर हैं। Cat (कैट) और Cell (सेल) जैसे सैकड़ों उदाहरण हैं जो इस फ़ॉर्म्युले की पुष्टि करते हैं लेकिन उन सबको दोहराने से कोई फ़ायदा नहीं है। अमूमन तो आप इन सभी शब्दों का सही उच्चारण ही करते होंगे लेकिन आपको पता नहीं होगा कि वहाँ यह फ़ॉर्म्युला काम करता है। मैं यहां C के इस फ़ॉर्म्युले की जाँच करते हुए बस उन्हीं कुछ शब्दों की लिस्ट दे रहा हूँ जो बहुत कॉमन हैं और जिनमें स और क तो हम सही पकड़ते हैं लेकिन बाक़ी के हिस्से का उच्चारण हम अक्सर ग़लत करते हैं।
C के बाद AOU हो तो क
इन शब्दों में C के बाद A, O या U है और यहाँ C का उच्चारण क हो रहा है और मुझे यक़ीन है कि आप इनमें ‘क’ ही बोलते होंगे। लेकिन क्या बाक़ी का हिस्सा भी आप सही बोल रहे थे? खुद ही जाँच लें।
शब्द-उच्चारण-अर्थ
- Ca.nal-कनैल-नहर, नाला
- Ca.noe-कनू-डोंगी
- Ca.det-कडेट-सैन्य छात्र
- Car.ol-कैरल-ईसाई भजन
- Cal.o.rie-कैलरी-भोजन से मिलनेवाली ऊर्जा की इकाई
- Car.pet-काऽपिट/कार्पिटus-क़ालीन
- Cap.tain-कैप्टिन/कैप्टनus-कप्तान
- Ca.reer-करिअर/करिअर-किसी कार्यक्षेत्र में किए गए कामों का क्रम
- Cas.sette-कसेट/कैसेट-प्लास्टिक केस जिसमें ध्वनि/विडियो टेप लपेटा हुआ हो
- Cas.tle-कासल/कैसलus-महल, क़िला
- Co.caine-कोकेन/ककेन/कोकेनus-नशीली दवा
- Col.lapse-कलैप्स-एकाएक गिरना
- Com.pass-कंपस-दिशा बतानेवाला यंत्र
- Cough-कॉफ़/काफ़us-खाँसी
- Cou.pon-कूपॉन/कूपानus/क्यूपानus-पर्ची जिससे आप कुछ पा सकते हैं या सस्ता खरीद सकते हैं
- Cui.sine-क्विज़ीन-पकाने की शैली
मैं आपकी परीक्षा नहीं ले रहा हूँ लेकिन ईमानदारी से बताइए, आप ऊपर में दिए गए कितने शब्दों का सही उच्चारण करते थे? खासकर कंपस और कूपॉन का तो नहीं ही करते होंगे। ग़लती आपकी नहीं। शायद आपके स्कूल के टीचर भी इन्हें ग़लत ही बोलते होंगे।
C के बाद EYI हो तो स
चलिए, अब हम दूसरे ग्रूप की तरफ आते हैं। वे शब्द जिनमें C के बाद E, Y या I है और फ़ॉर्म्युले के मुताबिक़ जिनमें C का उच्चारण स होना चाहिए।
शब्द-उच्चारण-अर्थ
- Ce.ment-सिमेंट-निर्माण कार्यों में काम आनेवाला एक पाउडर
- Cel.lu.lar-सेल्युलर/सेल्यलरus-कोशिका संबंधी
- Cease-सीस-रोकना या रुकना
- Cin.e.ma-सिनमा (सिन्अमा)-भवन जहाँ मूवी दिखाई जाती है
- Cit.rus-सिट्रस-नींबू-संतरा आदि
- Cyl.in.der-सिलिंडर-गोलाई लिए हुए एक लंबा बर्तन
इनमें भी Cease का उच्चारण शायद आप ग़लत करते होंगे। S के उच्चारण पर क्लास 35 में मैंने इस पर और इसके जैसे और शब्दों पर चर्चा की है।
एक प्रश्न यह भी उठ सकता है यहाँ कि C के बाद A, E, I, O, U जैसा सीधे कोई व़ावल न हो और बीच में कोई कॉन्सनंट हो तो C का उच्चारण क्या होगा। तो इसका जवाब पाने के लिए हमें C के बाद कौन-कौनसे कॉन्सनंट आते हैं, यह देखना होगा। इसकी चर्चा अगली क्लास यानी EC 21 में।
इस क्लास का सबक़
C की दो ध्वनियाँ हैं — क और स। C के बाद A, O और U हो तो C का उच्चारण होगा ‘क’ और यदि E, Y और I हो तो C का उच्चारण होगा ‘स’। उदाहरण – Cat (कैट), Cot (कॉट), Cut (कट), Cell (सेल), Cyst (सिस्ट), Cir.cle (सऽकल)।
अभ्यास
कोई भी डिक्श्नरी उठाएँ और C से शुरू होनेवाले शब्द देखें और इस नियम को परखें। Ca- से शुरू करें।
चलते-चलते
अंग्रेज़ी का एक शब्द है In.dict जिसका अर्थ है किसी अदालत द्वारा औपचारिक तौर पर (किसी पर) अभियोग लगाना। जैसे The court has indicted XYZ in the ABC scam. (अदालत ने कखग घोटाले में अबस पर अभियोग लगाया है। इस In.dict में C साइलंट है। उच्चारण होगा — इन्डाइट न कि इंडिक्ट।
