आज हम McDonald’s के उच्चारण पर बात करेंगे। शुरू-शुरू में लोग इसे मैकडोनाल्ड्स बोलते थे। लेकिन डॉनल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद लोगों को पता चला कि Donald का उच्चारण डोनाल्ड नहीं, डॉनल्ड होता है। तब से कुछ लोग Donald’s को डोनल्ड्स या डॉनल्ड्स बोलने लगे – मैकडोनल्ड्स या मैकडॉनल्ड्स। लेकिन ये उच्चारण भी ग़लत हैं। क्यों ग़लत हैं, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।
ऊपर बताए गए सभी उच्चारणों में एक बात कॉमन है। Mc को अधिकतर लोग ‘मैक’ बोलते हैं जबकि इसका उच्चारण होगा ‘मक’। अंग्रेज़ी नामों में Mc या Mac का उच्चारण आम तौर पर ‘मक’ ही होता है। शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक Macbeth का उच्चारण भी मैकबेथ नहीं, मकबेथ होगा।
वैसे जब शब्द का अगला हिस्सा हलका हो, तब Mc या Mac का उच्चारण ‘मैक’ हो सकता है। जैसे टेनिस के प्रख्यात खिलाड़ी John McEnroe के नाम का उच्चारण होगा – जॉन मैकनरो (मैक्अनरो। इसी तरह ऐपल के लैपटॉप ब्रैंड MacBook का उच्चारण भी मैकबुक होगा क्योंकि बुक का ‘उ’ हलका है।
अब बात है नाम के अंत में आने वाले s के उच्चारण की। वह ‘स’ होगा या ‘ज़’? होगा ‘ज़‘। कारण जब किसी शब्द के अंत में s आता है तो उसका उच्चारण उससे पहले वाली ध्वनि के आधार पर तय होता है। यदि यह ध्वनि फ़, क, ट, प और थ में से कोई एक हो तो s का उच्चारण होगा ‘स’। इन पाँच के अलावा अन्य कोई ध्वनि है तो s का उच्चारण होगा ‘ज़’। McDonald’s के मामले में s से पहले की ध्वनि है ड, इसलिए s का उच्चारण होगा ‘ज़’। मकडॉनल्ड्ज़।
इन ध्वनियों को याद रखने का एक जुगाड़ है – फोकट की पी थी। इसमें वे पाँचों ध्वनियाँ हैं जिनके बाद s आए तो उसका उच्चारण होगा ‘स’। इनके अलावा कोई और ध्वनि हो तो अंतिम s का उच्चारण करें ‘ज़’। इसके बारे में और जानकारी के लिए पढ़ें EC34। उसमें अंतिम s के उच्चारण पर विस्तार से चर्चा की गई है। लिंक नीचे दिया हुआ है।