संजीव कुमार की एक फ़िल्म है ‘स्वर्ग-नरक’ जिसमें उन्होंने ऐसे भलेमानस का रोल किया था जो किसी से कोई बड़ा नोट लेते थे तो छुट्टे न होने के बहाना करते हुए कहते थे — ‘कोई बात नहीं, मैं एडजस्ट कर लूँगा।’ उनके इस ‘एडजस्ट’ में दो गड़बड़ियाँ थीं। एक, यह उधार कभी ‘एडजस्ट’ होता नहीं था और दो, ‘एडजस्ट’ का उनका उच्चारण ग़लत था। Adjust का सही उच्चारण है अजस्ट।
अजस्ट इसलिए कि अंग्रेज़ी में जब D के बाद J या G आता है तो D यानी ‘ड’ का उच्चारण नहीं होता। dg के मामले में आप इस बात को याद रखते हैं (जैसे Judge=जज, Fridge=फ़्रिज) और लेकिन dj के मामले में याद नहीं रखते या फिर आपके इंग्लिश टीचर ने स्कूल में आपको बताया ही नहीं। लेकिन यह बात सही है। dg साथ हों तो d का उच्चारण नहीं होगा। यक़ीन न हो तो चित्र में शब्दकोश का स्क्रीनशॉट देख लें।
- dj वाले कुछ शब्द और उनके उच्चारण देखने के लिए आगे पढ़ें।
dj वाले कुछ शब्द और उनके उच्चारण
- Ad.ja.cent-अजेसंट-पास, लगा हुआ
- Ad.jec.tive-ऐजिक्टिव़
- Ad.join-अजॉइन-जोड़ना, जुड़ना
- Ad.journ-अजर्न-टालना
- Ad.ju.di.cate-अजूडिकेट-न्याय करते हुए फ़ैसला देना
- Ad.just-अजस्ट-तालमेल करना
- Ad.judge-अजज-न्यायपूर्ण फ़ैसला करना
- Ad.junct-अजंक्ट-जोड़
- Ad.just.ment-अजस्टमंट-तालमेल