Vehicle का अर्थ सब जानते हैं – वाहन जैसे कार, बस, साइकल, बाइक आदि। लेकिन इसका सही-सही उच्चारण बहुत कम को पता है। कारण, इसमें h की ध्वनि यानी ‘ह’ का उच्चारण नहीं किया जाता। सही उच्चारण है – वीइकल, न कि वेहिकल, विहिकल या व्हीकल जैसा अधिकतर लोग बोलते हैं।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें