कल मैंने Vehicle के उच्चारण के बारे में बताया था कि जिसमें h का उच्चारण नहीं किया जाता। आज ऐसे ही एक और शब्द के बारे में हम जानेंगे जो उतना अधिक प्रचलित तो नहीं है मगर डॉ. भीमराव आंबेडकर की मशहूर किताब Annihilation of Caste के कारण चर्चा में रहता है। लेकिन अफ़सोस की बात है कि आंबेडकरवादी तक इस शब्द का ग़लत उच्चारण करते हैं और उसके एनिहिलेशन बोलते और लिखते हैं (देखें चित्र)।
Annihilation (संहार या विध्वंस) में भी h साइलंट है। उच्चारण होगा – अ.नाइ.इ.लेशन जिसे अ.नाई.लेशन भी बोला जा सकता है क्योंकि ‘इ’ और ‘इ’ के मिलने से उच्चारण ‘ई’ हो जाता है।
- अब इसमें शुरुआती A का उच्चारण अ क्यों हो रहा है, ए या ऐ क्यों नहीं, यह जानने के लिए आपको स्ट्रेस और सिल्अबल का नियम नंबर 4b समझना होगा। पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक या टैप करें।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें