Categories
आलिम सर की हिंदी क्लास शुद्ध-अशुद्ध

277. थोड़ा-बहुत या लगभग कमोबेश है या कमोवेश?

थोड़ा-बहुत या लगभग के अर्थ वाला एक शब्द है जिसे अधिकतर लोग कमोबेश लिखते हैं लेकिन कुछ लोग कमोवेश भी लिखते हैं। आख़िर इन दोनों में सही क्या है? या क्या दोनों सही हैं? जानने के लिए पढ़ें।

कमोबेश और कमोवेश के बीच जब एक फ़ेसबुक पोल कराया गया तो 85% के भारी बहुमत ने कमोबेश के पक्ष में राय दी। केवल 10% ने कमोवेश को सही ठहराया। शेष 5% के अनुसार दोनों सही हैं (देखें चित्र)।

Facebook poll result on कमोबेश and कमोवेश kamobesh and kamovesh
हिंदी कविता के पेज पर किए गए पोल का परिणाम।

जनमत क्या है, यह तो पता चल गया। लेकिन हर बार जनमत सही है, यह ज़रूरी नहीं है। इसलिए हमें शब्दकोशों की शरण लेनी पड़ेगी यह जानने के लिए कि क्या कोशकारों का मत भी वही है जो जनता का है।

सही शब्द का पता लगाने के लिए मैंने उर्दू और हिंदी के कई शब्दकोश देखे। कुछ में तो यह शब्द था ही नहीं और जिनमें था, वहाँ कमोबेश ही है, कमोवेश नहीं (देखें चित्र)।

मद्दाह के शब्दकोश में कमोबेश है।
रेख़्ता के ऑनलाइन शब्दकोश में भी भी कमोबेश (कम-ओ-बेश) है।

केवल एक शब्दकोश में कमोवेश है और वह है हिंदी का प्रतिष्ठित शब्दकोश – हिंदी शब्दसागर। इसके शुरुआती संस्करण में तो यह शब्द नहीं है लेकिन बाद के संस्करण में कमोवेश दिया हुआ है, कमोबेश नहीं (देखें चित्र)।

हिंदी शब्दसागर में कमोवेश है, कमोबेश नहीं है।

मुझे लगा, यह टाइपिंग की ग़लती भी हो सकती है। या हो सकता है, स्याही ठीक से न लगने से कमोबेश कमोवेश नज़र आ रहा है!

लेकिन कमोवेश के ऊपर की जो एंट्री है, वह है कमोला (देखें चित्र)। यदि यह कमोबेश होता तो शब्दकोश में कमोला से पहले आता क्योंकि वर्णमाला में ‘ब’ ‘ल’ से पहले आता है। यह ’व’ ही है जो ‘ल’ के ठीक बाद आता है। सो यह तो सिद्ध है कि कोशकार ने कमोवेश ही लिखा है।

लेकिन ऐसा क्यों? जब उर्दू-हिंदी के सारे कोश कमोबेश शब्द दिखा रहे हैं तो एकमात्र हिंदी शब्दसागर कमोवेश को क्यों सही बता रहा है?

इसका जवाब खोजने के लिए मैंने फ़ारसी कोश की शरण ली। चूँकि यह शब्द फ़ारसी का है सो अंतिम जवाब वहीं से मिलना था। लेकिन स्टाइनगस (Steingass) के फ़ारसी-अंग्रेज़ी कोश में भी न तो कमोबेश है, न ही कमोवेश। लेकिन वहाँ एक ऐसा शब्द मुझे मिला जो हमारे लिए बहुत काम का था। उस कोश में मुझे वेश (ويش) मिला जिसमें लिखा था = बेश (بيش)।

स्टाइनगस के फ़ारसी-अंग्रेज़ी कोश के अनुसार वेश और बेश दोनों समानार्थी हैं।

इसका मतलब यह हुआ कि फ़ारसी में वेश और बेश दोनों हैं और दोनों का अर्थ एक ही है – अधिक, श्रेष्ठ आदि।

संभवतः यही कारण है कि हमें हिंदी शब्दसागर में कमोवेश मिलता है।

सो निष्कर्ष यह कि भले ही कमोबेश अधिक प्रचलित है लेकिन कमोवेश भी सही प्रयोग है। हमारे पोल में 10% लोगों ने कमोवेश को सही ठहराया है जिसका अर्थ यह है कि भारत में भी कुछ इलाक़ों में कमोवेश चलता है।

पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें

अपनी टिप्पणी लिखें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial