Saloon एक अजीब शब्द है। भारत में यह उस जगह के लिए इस्तेमाल होता है जहाँ बाल काटे जाते हैं। अंग्रेज़ी में उसका वह अर्थ नहीं है। अंग्रेज़ी में उसका मतलब है – किसी ख़ास उद्देश्य से इस्तेमाल किया जाने वाला सार्वजनिक कक्ष। जैसे बिलियर्ड खेलने के लिए कमरा हो या शराब पीने के लिए बार। ट्रेन के सुसज्जित डिब्बे को भी Saloon कहते हैं। इसका भी सही उच्चारण सैलून नहीं है जो हममें से अधिकतर लोग बोलते हैं। सही उच्चारण है सलून।
केश और रूपसज्जा कक्ष के लिए अंग्रेज़ी का जो शब्द है, वह है Salon (सैलॉन) जिसमें एक ही o है। निश्चित रूप से भारत में किसी ने इस स्पेलिंग में एक और o लगाकर उसे Saloon बना दिया जबकि Saloon का अर्थ बिल्कुल अलग है जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा। भारत में महँगे इलाक़ों में बनी ऐसी दुकानों को Salon ही कहा जाता है (देखें चित्र)।
पसंद आया हो तो हमें फ़ॉलो और शेयर करें