आपने कई लोगों को किसी के बारे में कहते सुना होगा – ‘वह भाड़ में जाए’। हो सकता है, आप स्वयं भी इस मुहावरे का प्रयोग करते हों। इसी तरह ‘भाड़ झोंकना’ भी चलता है। मगर इन मुहावरों में आए ‘भाड़’ का अर्थ क्या आप जानते हैं? नहीं जानते तो पढ़ें यह शब्दचर्चा जिसमें भाड़ का मतलब बताया गया है। साथ ही यह भी कि भाड़ की जगह भाँड़ का प्रयोग करने से कैसे अर्थ का अनर्थ हो सकता है।