‘आकलन’ सही है या ‘आँकलन’? इसका जवाब बहुत आसान होना चाहिए क्योंकि इसका अर्थ है ‘किसी चीज़ या परिस्थिति का अंदाज़ा लगाना’। यही अर्थ ‘आँकना’ का भी है जिसमें शुरू में आँ है। तो इस हिसाब से सही शब्द ‘आँकलन’ ही होना चाहिए क्योंकि ‘आँकलन’ से ही ‘आँकना’ बना होगा। लेकिन शब्दकोश तो ‘आकलन’ को सही बताते हैं। क्यों, यह जानने में रुचि हो तो आगे पढ़ें।