गुड्डा का बहुवचन होता है गुड्डे तो गुड़िया का बहुवचन क्या होगा? गुड़िये? या गुड़ियाँ या गुड़ियाएँ? आज की चर्चा गुड़िया तथा इससे मिलते-जुलते अन्य शब्दों के बहुवचन रूपों के बारे में है जिनके अंत में -इया प्रत्यय होता है। यानी गुड़िया के साथ-साथ बुढ़िया, चुहिया, खटिया, लुटिया आदि के बहुवचन रूपों के बारे में बात करेंगे। रुचि हो तो पढ़ें।