इन दोनों में से कौनसा प्रयोग सही है – दस ‘घंटे’ से बिजली ग़ायब है या दस ‘घंटों’ से बिजली ग़ायब है? या फिर दोनों प्रयोग सही हैं? जब मैंने फ़ेसबुक पर यह सवाल पूछा तो 60% से ज़्यादा लोगों ने पहले विकल्प को सही बताया यानी दस ‘घंटे’ से बिजली ग़ायब है। लेकिन क्या व्याकरण के हिसाब से यह सही है? जानने के लिए आगे पढ़ें।