एक शब्द है अंजलि जो श्रद्धांजलि, गीतांजलि, पुष्पांजलि आदि में आता है। लेकिन यही शब्द जब अकेला आता है किसी के नाम के रूप में तो उसे अंजली लिखा जाता है। ऐसे में किसी के भी मन में प्रश्न उठ सकता है कि अंजलि सही है या अंजली। आज इस क्लास में इसी पर चर्चा की गई है। रुचि हो तो आगे पढ़ें।