‘गर्मी’ के दिनों में ‘गरमागरम’ चाय पीने में कोई गड़बड़ी नहीं है। गड़बड़ी गर्मी और गरम की स्पेलिंग में है। अगर शब्द गरम है तो उससे गरमी बनेगा, गर्मी नहीं। लेकिन अधिकतर लोग यही बोलते-लिखते हैं – गरमागरम चाय और गर्मी का मौसम। आख़िर सही क्या है – गरम या गर्म, गरमी या गर्मी, जानने के लिए आगे पढ़ें।