इंसान नशे में ‘धुत्त’ होता है या ‘धुत’? जब फ़ेसबुक पर यह सवाल पूछा गया तो दोनों के पक्ष में तक़रीबन बराबर वोट पड़े। यानी हिंदी समाज में दोनों ही शब्दरूप चल रहे हैं। ऐसे में सही किसे माना जाए? धुत्त को, धुत को या दोनों को? शब्दकोश किसको सही बताते हैं? जानने के लिए आगे पढ़ें।