कोई व्यक्ति जब रिटायर होता है तो एक छोटा-सा फ़ेयरवेल मेल लिखता है जिसमें कुछ पुरानी बातें याद करता है और सबको धन्यवाद देता है। मैं जब 2018 में नवभारत टाइम्स वेबसाइट के संपादक के पद से रिटायर हुआ तो वही किया जो वहाँ रहते हुए किया था। अपने 34 साल के करियर में जो सीखा था, वह उस एक मेल में रख दिया। यदि आप पत्रकार हैं और नहीं भी हैं और जानना चाहते हैं कि मेरी समझ से एक अच्छे पत्रकार को क्या करना चाहिए और कैसा होना चाहिए तो यह फ़ेयरवेल मेल पढ़ सकते हैं।