लाडला सही है या लाड़ला? यदि मूल शब्द – लाड़ – को देखें तो लाड़ला ही सही प्रतीत होता है। लेकिन फिर कुछ लोग लाडला क्यों बोलते हैं? जब इस विषय में एक फ़ेसबुक पोल किया गया तो उसमें भी एक-तिहाई लोगों ने लाडला को सही बताया। क्या यह उनकी अज्ञानता है या इसमें हमारी जीभ की भी कोई भूमिका है जो उनसे लाड़ला के बजाय लाडला बुलवाती है?