अगर आपने अमिताभ बच्चान की ‘लावारिस’ फ़िल्म देखी होगी तो आप जानते होंगे कि इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे बेटे की भूमिका की थी जिसे उसके पिता अमजद ख़ान ने गर्भ में ही मार डालने की साज़िश की थी और जन्म के बाद कई सालों तक उसे अपने पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस नाते ‘लावारिस’ का अर्थ निकलता है ‘अनाथ’ या ‘परित्यक्त’। लेकिन शब्दकोश लावारिस (ला+वारिस) का कुछ और अर्थ बताते हैं – वह जिसका कोई वारिस न हो। सही क्या है, जानने के लिए आगे पढ़ें।