सवाल उर्दू का शब्द है, अरबी के सुआल से बना है। उर्दू में इसका बहुवचन बनता है सवालात। इसी तरह ख़याल का बहुवचन है ख़यालात। तो क्या हिंदी में सवाल और ख़याल का बहुवचन सवालात और ख़यालात किया जाए या हिंदी के हिसाब से सवाल और ख़याल ही रखा जाए? इस क्लास में इन्हीं मुद्दों का जवाब देने की कोशिश की गई है।