आज के बाद वाले दिन को कल कहते हैं और कल के बाद वाले को परसों। और परसों के बाद वाले दिन को क्या कहते हैं? तरसों? या नरसों? जब मैंने इसपर फ़ेसबुक पोल किया तो पता चला कि ‘तरसों’ और ‘नरसों’ के बीच तो सारा देश बँटा हुआ है। 36% का मानना था कि परसों के बाद वाले दिन को ‘तरसों’ कहते हैं तो 57% का कहना था कि परसों के बाद वाले दिन को ‘नरसों’ कहते हैं। 7% का मत था कि दोनों सही हैं। आख़िर सही क्या है, जानने के लिए आगे पढ़ें।