किसी को ‘परिवार के साथ’ आमंत्रित करना हो तो हम कहते हैं – ‘सपरिवार आएँ’। इसी तरह किसी को ‘पत्नी के साथ’ बुलाना हो तो क्या कहेंगे? ‘सपत्नी’ आएँ? नहीं, ऐसा न करें क्योंकि शब्दकोशों के अनुसार ‘सपत्नी‘ का मतलब है सौत। यह मतलब किसी भी पत्नी को दुखी कर सकता है। ऐसे में किसी को ‘पत्नी के साथ’ बुलाना हो तो किस शब्द का प्रयोग किया जाएगा, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।